नई दिल्ली: केजरीवाल एंड कंपनी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस के शासन काल में दिल्ली एक विश्वस्तरीय शहर बन गई थी. आज दिल्ली के लोग दिल्ली सरकार से परेशान आ चुके हैं. केजरीवाल सरकार ने मुसलमानों के साथ भी बहुत नाइंसाफी की है. आने वाले निगम चुनावों में दिल्ली की जनता केजरीवाल और उनकी पार्टी को सबक सिखा देगी. यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद का.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में डीपीसीसी की तरफ से भेजे गए पार्टी के आब्जर्वर के रूप में राजकुमार इंदौरिया और इलाके के जिम्मेदार नागरिक भी मौजूद रहे.
मो.रियासत साहिल के निवास स्थान पर आयोजित बैठक में चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि आज देश के हालात खास तौर से दिल्ली की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. दिल्ली का विकास कांग्रेस के समय में हुआ था और आज दिल्ली विकास से कोसों दूर हो गई है. केजरीवाल एंड कंपनी ने दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस के समय में हर कोई खुले माहौल में जी रहा था लेकिन आज खुले माहौल में जीना दूभर हो गया है.
केजरीवाल ने तब्लीगी जमात को किया बदनाम
केजरीवाल सरकार ने कोरोना ने जिस ढंग से तब्लीगी जमात को बदनाम किया उसका खामियाजा आज सारे मुसलमान भुगतने को मजबूर हैं. मुसलमानों को नफरत की नजर से देखा जा रहा है और इसके जिम्मेदार सिर्फ केजरीवाल ही हैं.
डीपीसीसी आब्जर्वर राजकुमार ने कहा कि चुनाव में हारने जीतने से ज्यादा यह अहम होता है कि आप जनता के साथ उसके सुख दुख में कितनी मजबूती से साथ खड़े हैं. चुनाव हारने के बाद आज भी ऐसा लगता है जैसे मतीन अहमद ही सीलमपुर के विधायक हैं.
इस मौके पर हारून इदरीसी ने कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को बदनाम करने का काम किया है जबकि उनका साथ दिया है अमनातुल्लाह खान जैसे लोगों ने, जो दंगों के नाम पर अपना एकाउंट नंबर देकर पैस तो इकट्ठा कर लेते हैं लेकिन उस पैसे का हिसाब नहीं देते.
ये भी पढ़ें- कीर्ति नगर में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई झुग्गियां जलकर राख
मो.रियासत ने कहा कि इलाके में आज साफ पानी की सबसे बड़ी समस्या खड़ी है. लेकिन स्थानीय विधायक को इसकी कोई परवाह नहीं है. इलाके में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, क्योंकि क्षेत्र में कोई निगम पार्षद नहीं है जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
बैठक का सफल संचालन नासिर जावेद ने किया. बैठक में मुख्य रूप से मकसूद जमाल, जावेद बरकी, जमील मलिक, हारून इदरीसी, नदीम, अकरम राशिद, मौ.रियासत साहिल, अफसर, मौ.शावेज़ खान समेत इलाके के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.