नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक सिक्योरिटी गार्ड से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड थाने के चक्कर काट रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित संजय ने बताया कि वह मुकुंदपुर में रहता है और किसी काम से नंद नगरी एडवोकेट से मिलने के लिए आया था.
उन्होंने बताया कि वह गगन सिनेमा के पास फोन पर बात कर रहा था. उसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. हालांकि मौके पर काफी भीड़ थी, लेकिन अपराधी वारदात के बाद भागने में कामयाब हो गए. संजय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही मोबाइल खरीदा था, जिसकी कीमत 15000 रुपए है. वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. उसे उम्मीद है कि पुलिस जल्द उसका मोबाइल ढूंढ लेगी. हालांकि मुकुंदपुर से नंदनगरी थाने आने और जाने में उसका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है, जिसकी वजह से वह अपनी ड्यूटी भी नहीं कर पा रहा है.