नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सीलमपुर विधानसभा से एमएलए हाजी इशराक खान ने सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया. वे एसडीएम सीलमपुर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने साफ कहा कि वे पांच साल तक जनता के काम करते रहे हैं, वह अपने कामों के बल पर ही जनता के सामने पहुंचे हैं.
'जनता से जो प्यार मिला है वो ऐसे ही रहे'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में हाजी इशराक ने कहा कि उन्हें इलाके की जनता से जो प्यार मिला है वे चाहते हैं कि आगे भी उन्हें इसी तरह जनता अपने प्यार से नवाजे .
हाजी इशराक की जगह अब्दुल रहमान को टिकट
गौरतलब है कि हाजी इशराक खान सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के एमएलए रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने हाजी इशराक का टिकट काटकर, चौहान बांगर इलाके से निगम पार्षद अब्दुल रहमान को विधानसभा का टिकट दे दिया.
'अब्दुल रहमान को पैसा लेकर टिकट दिया गया है'
टिकट न मिलने पर हाजी इशराक ने आप पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब्दुल रहमान को पैसा लेकर टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक ईमानदार आदमी का टिकट काटकर ऐसे शख्स को टिकट दे दिया गया जो सिर्फ क्षेत्र की जनता का नुकसान ही करेगा. उन्होंने उस समय यहां तक कहा था कि अब्दुल रहमान को टिकट देकर पार्टी ने जो गलती की है उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ेगा.
'मजदूर की तरह पिछ्ले पांच साल काम किया है'
हाजी इशराक खान ने अपने कार्यालय में उपस्थित लोगों से कहा कि उन्होंने सिर्फ एक मजदूर की तरह पिछ्ले पांच साल काम किया है. अब वे जनता से अपनी मजदूरी लेने के लिए चुनाव मैदान में हैं.
सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर किया नामांकन
जाफराबाद स्थित अपने घर से हाजी इशराक अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं और इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ नामांकन भरने निकले. हाजी इशराक ने सीलमपुर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
समझौते की बात से उखड़ गए हाजी इशराक
संगठन स्तर पर मनाने की बातचीत किये जाने और आप प्रत्याशी के समर्थन के सवाल पर हजी इशराक उखड़ गए उन्होंने साफ कहा कि उन्हें लोग लगातार बेवकूफ बनाते रहें, जबकि सच ये है कि इलाके की जनता उन्हें ही दोबारा अपना एमएलए के रूप में देखना चाहती है. कांग्रेसी नेता मतीन अहमद के समर्थन करने के सवाल पर भी उन्होंने कहा सब राजनीति करते हैं जबकि वे सिर्फ और सिर्फ काम करने पर ही विश्वास करते हैं.