नई दिल्लीः जग प्रवेश अस्पताल में एक महिला नर्सिंग स्टाफ ने वहां के सुपरवाइजर पर अभद्रता का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला महिला को कुछ समय पहले ही नर्सिंग अर्दली (एनओ) की नौकरी पर रख गया था. पीड़ित महिला तब से ड्यूटी कर रही थी.
महिला का आरोप है कि ठेकेदार ने उसके ऑरिजनल डॉक्यूमेंट जांच के लिए मंगाए थे, लेकिन वापस नहीं लौटाए. जब उसने कागजात के लिए टोका तो उसने दो दिन पहले अस्पताल बुलाया था. रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद जब वह अस्पताल पहुंची तो सुपरवाइजर आनाकानी करने लगा.
जब उसने कागजात देने को कहा तो उसने, न केवल अभद्रता की बल्कि उसे जान से मारने की भी धमकी दी और धक्का देकर वहां से भगा दिया. इस घटना की पुष्टि वहां के एक और कर्मचारी ने की. साथ ही कर्मचारी ने कहा कि नया ठेकेदार उनलोगों को बहुत परेशान करता है. एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि ठेकेदार नौकरी कोे लिए पैसा मांगता है. पीड़िता ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल करके मामले की शिकायत कर दी. पीड़ित महिला न्यू उस्मानपुर थाने में पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे वहां से टरकाने की कोशिश की और ज्यादा कहने पर पीड़ित से लिखित में शिकायत लेकर वहां से जाने को कह दिया.
डीसीपी से की शिकायत
पीड़ित का आरोप है कि बार बार कहने के बावजूद भी पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, उल्टे आरोपियों को थाने बुला लिया. जबकि उन्हें थाने से बाहर कर दिया गया. फिलहाल थाने से कोई कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित महिला ने इस पूरे की शिकायत उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी से कर दी है.