नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मतीन अहमद के समर्थन में सीलमपुर जे ब्लॉक में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मेंबर मीम अफजल ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की मदद की बात कहते हुए चिल्लाने वाली भाजपा को शाहीनबाग में बैठी महिलाएं नहीं दिखाई देती, क्यों नहीं अमित शाह और प्रधानमंत्री शाहीन बाग जाकर महिलाओं से उनकी परेशानी पूछते हैं और उनका समाधान करते.
जनसभा ये नेता रहें मौजूद
इस जनसभा की अध्यक्षता और संचालन जमील मलिक ने किया. जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीम अफजल, AICC मेंबर और माइनॉरिटी कांग्रेस की ओर से सीलमपुर के ऑब्जर्वर हाजी अरशान खान, चौधरी मतीन अहमद, अनिल गौड़ समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहें.
मतीन के समर्थन में मांगे वोट
जनसभा के दौरान सभी नेताओं ने चौ. मतीन के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चौधरी मतीन अहमद को चांदी का मुकुट और 11 हजार रुपये की माला पहनाकर स्वागत किया.
'चौधरी मतीन एक काबिल उम्मीदवार हैं'
जनसभा को संबोधित करते हुए मीम अफजल ने कहा कि 21 सालों से क्षेत्र की सेवा करने वाले चौधरी मतीन एक काबिल उम्मीदवार हैं बल्कि वे हमेशा आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ इलाके की जनता के लिए खड़े रहे हैं.
'CAA-NRC मुसलमानों के सिवाय औरों पर भी'
मीम अफजल ने केंद्र सरकार पर सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए कहा कि ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि ये कानून सिर्फ मुसलमानों के लिए है, जबकी ये गलत है, इससे देश के मुसलमानों के साथ-साथ दलित और सभी पिछड़े वर्ग के लोग प्रभावित होंगे.
'चौ. मतीन अहमद भारी मतों से जीतेंगे'
मीम अफजल ने कहा कि पिछली बार इलाके की जनता से गलती हो गई थी, जिसे वे इस बार नहीं दोहराएंगे. चौ. मतीन अहमद भारी मतों से जीतेंगे. भाजपा की पुरानी रणनीति रही है, इन चुनाव में वे हारे हुए हैं और घबराए हुए लोग इसी तरह से व्यवहार करते हैं.
'शाहीन बाग के पीछे बीजेपी की मंशा ध्रुवीकरण करने की है'
शाहीन बाग को भाजपा के जरिए मुद्दा बनाने के सवाल पर मीम अफजल ने कहा कि वे शाहीन बाग को मुद्दा नहीं बना रहे हैं बल्कि अपने एजेंडे को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की जनता समझ चुकी है शाहीनबाग के पीछे उनकी मंशा ध्रुवीकरण करने की है, जिसमें उनको कभी कामयाबी नहीं मिलेगी.
'जनता भाईचारे और विकास पर वोट करना चाहती है'
इस मौके पर कांग्रेस के ऑब्जर्वर हाजी अरशान खान ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाईचारे और विकास पर वोट करना चाहती है, चौ.मतीन ने 21 साल तक हर वह काम किये जो एक विधायक को करने चाहिए थे. जनता इंसानियत के नाम पर वोट करना चाहती है.
'कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहती है'
चौधरी मतीन ने कहा कि इलाके की जनता उन्हें अच्छी तरह जानती है उनके काम को भी जानती है, कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजलूमों की पार्टी है, जो हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहती है, उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.