नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी से दो बार के पार्षद रहे हाजी ताज मोहम्मद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
बता दें कि आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली प्रदेश के आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय और प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने हाजी ताज मोहम्मद को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर हाजी ताज मोहम्मद के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी से दो बार रह चुके हैं पार्षद
बता दें कि हाजी ताज मोहम्मद मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार से दो बार कांग्रेस पार्टी के पार्षद रह चुके हैं. वे हज कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं साथ ही वे कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव भी रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हुए हाजी ताज मोहम्मद ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित हैं और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वे कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली के विकास के लिए तत्पर रहेंगे.
पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले लगातार देखने को मिला कि किस तरह दूसरे दलों के नेता अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले यह सिलसिला फिर शुरू होता दिख रहा है.