ETV Bharat / state

जवानों को फिट रखने के उद्देश्य से RAF103 बटालियन में दौड़ आयोजित - Delhi news

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद मेन पुस्ता रोड पर RAF103 बटालियन में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत फिट रन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ मे RAF103 बटालियन के अधिकारियों के साथ जवानों ने हिस्सा लिया.

FIT India Freedom Run race
RAF103 बटालियन में दौड़ आयोजित
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर आरएएफ103 (RAF103) बटालियन में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ का उद्देश्य जवानों को फिट रखना था. बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को झंडी देकर रवाना किया. आरएएफ(RAF) बटालियन के अधिकारियों के साथ जवानों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. RAF103 बटालियन के कमांडेंट ने प्रमाण पत्र देकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

RAF103 बटालियन में दौड़ आयोजित

फिट इंडिया फ्रीडम रन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद मेन पुस्ता रोड पर RAF103 बटालियन में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत फिट रन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ मे RAF103 बटालियन के अधिकारियों के साथ जवानों ने हिस्सा लिया. दौड़ लगाकर लोगों को ये संदेश दिया कि हम अपने शरीर को किस तरह फिट रख सकते हैं.

कोरोना काल में हम फिजिकली एक्टिविटीज करके अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. तभी हम अपना कोरोना जैसी बीमारी से बचाव कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में इस तरह के फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के प्रोग्राम आयोजित किए गए. इस दौड़ को बटालियन के कमांडेंट श्री पीके जौहरी ने झंडी देकर रवाना किया. ये दौड़ इलाके के कई किलोमीटर एरिया में लगाई गई.


स्वस्थ शरीर में ही रहेगा स्वस्थ दिमाग

RAF103 बटालियन के कमांडेंट श्री पीके जौहरी ने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य है कि लोगों को बताया जाए कि हमें अपने शरीर को फिट रखना चाहिए. फिजिकली एक्टिविटीज करके या फिर योगा कर अपने आप को फिट रखना है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है. RAF103 बटालियन के जवानों को फिट रखने के लिए इस दौड़ का आयोजन कर जवानों में उत्साह बढ़ाया गया. ताकि हमारे जवान फिट रहें. अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो इंसान कोरोना जैसी महामारी को भी मात दे देगा. साथ ही इस मौके पर अच्छी दौड़ लगाने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर आरएएफ103 (RAF103) बटालियन में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ का उद्देश्य जवानों को फिट रखना था. बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को झंडी देकर रवाना किया. आरएएफ(RAF) बटालियन के अधिकारियों के साथ जवानों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. RAF103 बटालियन के कमांडेंट ने प्रमाण पत्र देकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

RAF103 बटालियन में दौड़ आयोजित

फिट इंडिया फ्रीडम रन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद मेन पुस्ता रोड पर RAF103 बटालियन में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत फिट रन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ मे RAF103 बटालियन के अधिकारियों के साथ जवानों ने हिस्सा लिया. दौड़ लगाकर लोगों को ये संदेश दिया कि हम अपने शरीर को किस तरह फिट रख सकते हैं.

कोरोना काल में हम फिजिकली एक्टिविटीज करके अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. तभी हम अपना कोरोना जैसी बीमारी से बचाव कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में इस तरह के फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के प्रोग्राम आयोजित किए गए. इस दौड़ को बटालियन के कमांडेंट श्री पीके जौहरी ने झंडी देकर रवाना किया. ये दौड़ इलाके के कई किलोमीटर एरिया में लगाई गई.


स्वस्थ शरीर में ही रहेगा स्वस्थ दिमाग

RAF103 बटालियन के कमांडेंट श्री पीके जौहरी ने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य है कि लोगों को बताया जाए कि हमें अपने शरीर को फिट रखना चाहिए. फिजिकली एक्टिविटीज करके या फिर योगा कर अपने आप को फिट रखना है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है. RAF103 बटालियन के जवानों को फिट रखने के लिए इस दौड़ का आयोजन कर जवानों में उत्साह बढ़ाया गया. ताकि हमारे जवान फिट रहें. अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो इंसान कोरोना जैसी महामारी को भी मात दे देगा. साथ ही इस मौके पर अच्छी दौड़ लगाने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.