नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर ए- ब्लॉक इलाके में नालियों का पानी अब सड़कों पर आने लगा हैं. नालियां टूटी-फूटी होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नालियों की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि यहां सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
नालियों से बाहर सड़कों पर आने लगा पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली का पानी गलियों में भरने की वजह से लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कभी-कभी पानी की मात्रा इतनी बढ़ जाती है कि पानी घरों में आने लगता है. उनका कहना है कि अगर इस समस्या को जल्द ही ठीक नहीं किया गया. तो पूरे इलाके में पानी भर जाएगा.
'इलाके में फैलने लगी बीमारियां'
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी गलियों में पानी भरने के बाद उन्हें घर के बाहर निकलने से पहले भी सोचना पड़ता है, क्योंकि गंदे पानी के कारण क्षेत्र में अनेक बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है. उन्होंने इस समस्या के बारे में निगम पार्षद को कोई बार बताया भी है, लेकिन वो सुनते ही नहीं है.
'निगम पार्षद नहीं करते दौरा'
स्थानीय लोगों ने बताया कि वो पिछले कई सालों से इस समस्या से परेशान है. अनेक शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. चुनाव जीतने के बाद से निगम पार्षद इलाके का दौरा भी नहीं करने आये हैं.