नई दिल्ली: दिल्ली रोहिणी जिले की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग जैसी वारदात अंजाम देकर भाग (Miscreant caught red handed) रहे एक बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी आकाश के रूप में हुई है. प्रशांत विहार थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र 28 अक्टूबर को रोहिणी सेक्टर 9 के राजापुर गांव में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पास की चाय के दुकान के पास एक लड़के की चिल्लाने की आवाज सुनी जिसका फोन एक बदमाश छीन कर फरार हो गया था. आवाज सुनकर हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ने तुरंत संदिग्ध का पीछा किया और कुछ ही दूर पर उसे पकड़ लिया और छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अमन विहार में चोरी की घटना:
जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार अमन विहार थाने की टीम सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम को अवैध पिस्टल के साथ अपराध करने के लिए क्षेत्र में घूम रहे एक हताश अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाशों किया गिरफ्तार
सूचना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए अमन विहार थाने की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क के पास जाल बिछाया. जहां संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर आते देख पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने अपराधी के पास से तलाशी पर एक देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. टीम ने जब उसके मोटर साइकिल की जांच की तो वह थाना बिंदापुर द्वारका से चोरी की पाई गई. इसके अलावा अपराधी के कहने पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई जो थाना नरेला इलाके से चोरी की गई थी. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी प्रमजीत उर्फ पम्मी के रूप में हुई है. अमन विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप