ETV Bharat / state

जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:13 AM IST

दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में (Chinese spy women arrested) एक चीनी महिला डोलमा लामा को मजनू का टीला इलाके से गिरफ्तार किया है. महिला के पास से नेपाल की राजधानी काठमांडू का पहचान पत्र मिला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में एक चीनी (Chinese spy women arrested) महिला को मजनू का टीला इलाके की बुद्धिस्ट शरणार्थी बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दस्तावेजों की पड़ताल की. पुलिस ने पाया कि महिला के पहचान पत्र पर उसका नाम डोलमा लामा लिखा हुआ है ओर वह नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली है.

गिरफ्तार चाइनीज महिला का नाम cai ruo d/o late cai minguan है. ये FU XIN Road, haikou city, meilan district, Hainan province, china की रहने वाली है. महिला ने पासपोर्ट नंबर E87857750 पर 2019 पर चाइना से भारत ट्रेवल किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एसआरआरओ) के साथ मिलकर पुलिस ने उसके जरूरी रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि महिला साल 2019 में चीनी पासपोर्ट पर भारत आई थी.

सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला साल 2019 से मजनू का टीला स्थित तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी में रह रही थी. यह इलाका बुद्धिस्ट शरणार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां पर बड़ी संख्या बुद्धिस्ट शरणार्थी रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर यह महिला भी यहां अपनी पहचान बदलकर रह रही थी. महिला बौद्ध भिक्षुओं के पारंपरिक गहरे रंग के लाल वस्त्र पहनती थी और अपने बाल भी छोटे-छोटे कराकर पहचान छिपाए हुई थी.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को 45 दिन में ही पद से देना पड़ा इस्तीफा

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेता मारना चाहते थे, इसीलिए वह अपनी जान बचाकर भारत आई और पिछले दो साल से भारत में रह रही है. महिला को अंग्रेजी, मंदारिन और नेपाली तीन भाषाओं का ज्ञान है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम महिला को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ आईपीसी 120बी, 419,420,467,474 और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने इस दौरान भारत की किसी भी बड़ी जानकारी को चीन के साथ साझा तो नहीं किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में एक चीनी (Chinese spy women arrested) महिला को मजनू का टीला इलाके की बुद्धिस्ट शरणार्थी बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दस्तावेजों की पड़ताल की. पुलिस ने पाया कि महिला के पहचान पत्र पर उसका नाम डोलमा लामा लिखा हुआ है ओर वह नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली है.

गिरफ्तार चाइनीज महिला का नाम cai ruo d/o late cai minguan है. ये FU XIN Road, haikou city, meilan district, Hainan province, china की रहने वाली है. महिला ने पासपोर्ट नंबर E87857750 पर 2019 पर चाइना से भारत ट्रेवल किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एसआरआरओ) के साथ मिलकर पुलिस ने उसके जरूरी रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि महिला साल 2019 में चीनी पासपोर्ट पर भारत आई थी.

सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला साल 2019 से मजनू का टीला स्थित तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी में रह रही थी. यह इलाका बुद्धिस्ट शरणार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां पर बड़ी संख्या बुद्धिस्ट शरणार्थी रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर यह महिला भी यहां अपनी पहचान बदलकर रह रही थी. महिला बौद्ध भिक्षुओं के पारंपरिक गहरे रंग के लाल वस्त्र पहनती थी और अपने बाल भी छोटे-छोटे कराकर पहचान छिपाए हुई थी.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को 45 दिन में ही पद से देना पड़ा इस्तीफा

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेता मारना चाहते थे, इसीलिए वह अपनी जान बचाकर भारत आई और पिछले दो साल से भारत में रह रही है. महिला को अंग्रेजी, मंदारिन और नेपाली तीन भाषाओं का ज्ञान है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम महिला को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ आईपीसी 120बी, 419,420,467,474 और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने इस दौरान भारत की किसी भी बड़ी जानकारी को चीन के साथ साझा तो नहीं किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.