नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक तैयारी नहीं कर रही है. छठ पूजा में सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है. अभी तक कोई तैयारी नहीं की है. दिल्ली सरकार की तरफ से टेंट, लाइट, शौचालय का भी इंतेजाम होना था. लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं लगा है. 28 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुभारंभ होगा. लेकिन छठ पूजा समिति का कहना है कि अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से मदद न मिलने की वजह से दुविधा में है.
छठ पूजा समिति के आयोजकों का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल से परमिशन नहीं मिलने की वजह से परेशानी हो रही है. यहां 1-2 लाख श्रद्धालु आते हैं. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही तनातनी का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है. समिति की तरफ से शाम के समय में कल्चर प्रोग्राम भी किया जाता है. श्रद्धालुओं को सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. करोना की वजह से दो साल से छठ नहीं मना पाए थे.
बता दें कि दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम भी मौजूद रहे. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करवा रही है.
ये भी पढ़ें : छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक
दिल्ली में जिन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ आने की संभावनाएं हैं, उन जगहों की भी सूची साझा करने और वहां के खास इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. इसमें यमुना नदी के तट पर बैरी गेटिंग और प्रदूषण मुक्त छठ का महापर्व मनाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम तालाबों के निर्माण कार्य की भी बात की गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली उपराज्यपाल ने दी यमुना किनारे चिह्नित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी