नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में रोष है.
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश आए दिन चोरी, हत्या व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके के ए ब्लॉक का है. यहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक स्टेशनरी दुकानदार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर करीब 20 हजार रुपये लूट लिए. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. जब पीड़ित दुकानदार ने शोर मचाया तो स्थानीय दुकानदार भी वहां पहुंच गए और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन तभी बदमाश ने तमंचा निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया. यह देखकर स्थानीय दुकानदार बदमाश को छोड़कर भागने लगे. इसी बीच बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष है.
पीड़ित दुकानदार और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में आए दिन इस तरीके की घटनाएं आम बात हो चली हैं. पुलिस समय पर गश्त नहीं करती है जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीने के लिए दिया था लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने लखनऊ और माउंट आबू से दो को किया गिरफ्तार