नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन गरीब लोगों का भरपूर सहयोग कर रहा है. लॉकडाउन के मद्देनजर संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन बांटा जा रहा है. वहीं आधार कार्ड नहीं होने के कारण जिनको राशन नहीं मिल पाता है ऐसे लोगों को विशेष रूर से राहत सामग्री दी जा रही है.
दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन ऐसे गरीब-बेसहारा परिवारों की भी मदद करता है, जिनके पास मृत व्यक्ति के क्रिया कर्म के पैसे भी नहीं होते हैं. संस्था उन परिवारों के मृत व्यक्तियों के क्रिया कर्म का सारा खर्चा संस्था उठाती है.