नई दिल्ली: जो बाइडन ने भले ही अमेरिका के प्रथम नागरिक के तौर पर अभी शपथ नहीं ली हो, लेकिन भारत में उनकी जीत का जश्न मनाने का सिलसिला लगातार चल रहा है. दिल्ली में दलित मुस्लिम एकता फ्रंट ने बिडेन की जीत की खुशी का इजहार अपने कार्यालय में केक काटकर किया.
फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जा महताब बेग ने कहा अमेरिका में हुए बदलाव की हवा जल्द ही भारत में भी चलेगी. यहां भी लोग जागरूक होंगे और जाति-धर्म को छोड़कर विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर अपने नेता और सरकार चुनेंगे. उन्होंने युवाओं से भी राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
अमेरिका में जो बाइडन की जीत को लेकर भारत में लोगों ने खुशी का इजहार किया है. इसी कड़ी में नई दिल्ली स्थित दलित मुस्लिम एकता फ्रंट के दफ्तर पर माहौल पूरी तरह से खुशियों भरा दिखाई दिया. यहां फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जा महताब बेग ने बाइडन की जीत का जश्न केक काटकर मनाया. केक काटते हुए न केवल बाइडन को शुभकामनाएं दी गईं, बल्कि यहां मौजूद फ्रंट के सदस्यों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जिंदाबाद, बाइडन को जीत मुबारक और बाइडन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को केक खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
बाइडन की जीत पर खुश दलित मुस्लिम एकता फ्रंट
इस मौके पर बात करते हुए दलित मुस्लिम एकता फ्रंट के अध्यक्ष मिर्जा महताब बेग ने कहा कि बाइडन की जीत की खुशी का जश्न इसलिए है क्योंकि अमेरिका में एक ऐसा आदमी जीतकर आया है. जिसके दिल में न केवल सबका दर्द है, बल्कि वह भेदभाव खत्म करना चाहता है. देश में इत्तेहाद लाना चाहता है, हमें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का असर पूरी दुनिया में पड़ेगा और उनकी विचार धारा से तमाम दुनिया फायदा उठाएगी और अपने अपने देश में ऐसी क्रांति लाएगी.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम यह संदेश देंगे कि अब दूसरे राज्यों में भी चुनाव जाति धर्म और हिंदू मुस्लिम और दूसरी तरह के भेदभाव के नाम पर नहीं बल्कि विकास, शिक्षा और रोजगार के नाम पर होंगे.
अब समय आ गया है कि लोग जागरूक हों और अमेरिका में हुई बिडेन की जीत से भी सबक लें और एक अच्छी सोच और विचारधारा को आगे बढ़ाएं तभी देश का विकास होगा और देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा.