ETV Bharat / state

बेगमपुर में कारोबारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कारोबारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

दिल्ली के बेगमपुर में एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

delhi latest news
कारोबारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में सोमवार रात को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कारोबारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई. सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रिंस गर्ग के तौर पर हुई. वह मेडिकल स्टोर चलाते थे. प्रिंस का शव सोमवार रात शॉप के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था. बताया जा रहा है कि दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने सुसाइड का मामला बताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक, प्रिंस अपने परिवार के साथ राजीव नगर के डी ब्लॉक में रहते थे. साथ ही वह ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल शॉप को संचालित करता था. पुलिस को सोमवार आधी रात 12:10 बजे हॉस्पिटल से इस घटना की सूचना मिली. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कैलाश गर्ग के छोटा बेटा प्रिंस गर्ग ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल स्टोर और कॉस्मेटिक शॉप चलाते थे. रात पौने बारह बजे तक प्रिंस ने शॉप बंद नहीं की, जिसकी वजह से उनके पिता घर से नीचे उतर कर आए. उन्हें शॉप के शीशे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. प्रिंस वहीं अचेत हालत में पड़ा था. शीशे के ग्लास को तोड़ उनके पिता अंदर गए, जहां उन्होंने प्रिंस को मृत हालत में पाया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर जांच की.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची नाबालिग, पुलिस ने पति के खिलाफ रेप का केस किया दर्ज

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक देसी पिस्टल और सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया. नोट में कुछ निजी कारण लिखे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को सुसाइड बताया है. मृतक के दो बेटे पांच और दो साल के हैं. पुलिस अब परिवार से जानकारी हासिल कर मौत के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में सोमवार रात को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कारोबारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई. सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रिंस गर्ग के तौर पर हुई. वह मेडिकल स्टोर चलाते थे. प्रिंस का शव सोमवार रात शॉप के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था. बताया जा रहा है कि दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने सुसाइड का मामला बताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक, प्रिंस अपने परिवार के साथ राजीव नगर के डी ब्लॉक में रहते थे. साथ ही वह ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल शॉप को संचालित करता था. पुलिस को सोमवार आधी रात 12:10 बजे हॉस्पिटल से इस घटना की सूचना मिली. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कैलाश गर्ग के छोटा बेटा प्रिंस गर्ग ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल स्टोर और कॉस्मेटिक शॉप चलाते थे. रात पौने बारह बजे तक प्रिंस ने शॉप बंद नहीं की, जिसकी वजह से उनके पिता घर से नीचे उतर कर आए. उन्हें शॉप के शीशे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. प्रिंस वहीं अचेत हालत में पड़ा था. शीशे के ग्लास को तोड़ उनके पिता अंदर गए, जहां उन्होंने प्रिंस को मृत हालत में पाया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर जांच की.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची नाबालिग, पुलिस ने पति के खिलाफ रेप का केस किया दर्ज

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक देसी पिस्टल और सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया. नोट में कुछ निजी कारण लिखे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को सुसाइड बताया है. मृतक के दो बेटे पांच और दो साल के हैं. पुलिस अब परिवार से जानकारी हासिल कर मौत के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.