नई दिल्ली: करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी डॉ सुरेश मलकानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्षेत्र में विकास न करने के लिए कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वे यूपी की ही तरह क्षेत्र का विकास करेंगे.
'क्षेत्र में विकास कार्य कराएगी बीएससी'
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यदि बीएससी को वोट देगी तो बीएसपी यूपी की तरह दिल्ली में भी विकास कार्य करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का मुद्दा हो या बिजली पानी का या परिवहन की समस्या हो इन विकारों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा और बीएसपी के लिए वोटों की अपील करूंगा.