नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने आजाद पुर मंडी में पैदल मार्च किया. APMC में भ्रष्टाचार और आढ़तियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आजाद पुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान को ज्ञापन सौंपा. अगर भाकियू की मांगे नहीं मानी गईं तो आजाद पुर मंडी के चैयरमेन बड़े आंदोलन का सामना करने को तैयार रहें.
आजादपुर मंडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकियू ने प्रदर्शन किया. एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकियू ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन आजादपुर मंडी के अंदर किया गया. भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाकियू ने नारेबाजी कर एपीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. आजादपुर मंडी में पहले भी एसोसिएशन के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं.
15 दिन का दिया वक्तभाकियू के पदाधिकारियों का कहना है कि वह 15 दिन का समय दे रहे हैं.अगर जल्द से जल्द मंडी के अंदर से भ्रष्टाचार और आरोपियों को परेशान करने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-सरकार किसानों को मजदूर बनाना चाहती है : गाजीपुर बॉर्डर पर बोले गौरव टिकैत