नई दिल्लीः महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन और संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर से कोशिशों में जुटे हुए हैं. बी ह्यूमन नाम का एक ऐसा ही संगठन है, जो लॉकडाउन से लेकर अब तक जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क मुहैया कराने में लगा हुआ है.
संगठन का मानना है कि अगर पेशेंट को बिना समय गंवाए ऑक्सीजन मिल जाए तो यह उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. संगठन के बारे में अमीर ने बताया कि उन्होंने अपने चंद दोस्तों के साथ इसकी शुरुआत की थी. शुरुआत में वह दिल्ली के सरकारी अस्पताल के बाहर मरीज और उनके तीमारदारों को पका हुआ खाना मुहैया कराते थे.
राज्य में 17 सेंटर कर रहे हैं काम
संगठन के प्रेसिडेंट आसिम हुसैन ने बताया कि सिलेंडर देते समय वह पेशेंट के लिए डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा और एक आधार कार्ड की कॉपी लेते हैं जोकि सिलेंडर वापस देते समय लौटा दी जाती है.
आसिम ने बताया कि शुरुआत में दो चार सेंटर से यह काम शुरू किया गया था, लेकिन आज पूरी दिल्ली में 17 जगहों से संगठन अपने वॉलिंटियर के साथ लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं.
इन जगहों पर दी जा रही है सुविधा
कलां महल, तुर्कमान गेट, चांदनी चौक, आजाद मार्केट, ओखला, निजामुद्दीन वेस्ट, हौज रानी, मुस्तफाबाद, वजीराबाद, शक्ति नगर, रोहिणी जैसे अहम प्वॉइंट शामिल हैं. आसिम ने बताया कि संगठन जल्द ही लोगों को स्ट्रेचर भी मुहैया कराने जा रही है. ताकि मुश्किल समय में पेशेंट को बिना किसी परेशानी के अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.