नई दिल्ली: दिल्ली में दिसंबर में नगर निगम चुनाव के अटकलों के बीच कूड़े के पहाड़ पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हैं. इसी बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित MCD करावल नगर के विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़े के पहाड़ के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन करावल नगर पर आप नेता मनोज त्यागी की अध्यक्षता में हुआ.
त्यागी ने कहा कि दिल्ली में बीते 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को कूड़े घर बना कर छोड़ा है. दिल्ली में जहां से भी गुजरो वहां सिर्फ कूड़ा और बदबू ही मिलता है. दिल्ली में जहां अभी तक तीन कूड़े के पहाड़ थे वहां अब बीजेपी 16 और जगहों पर इस तरीके के डंपिंग जोन बनने जा रहे हैं. इसमें से एक करावल नगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के नजदीक बनाया जा रहा है, इसीलिए आज हम इसका विरोध करने उतरे हैं. हम अपने क्षेत्र में एक और कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे, जिससे क्षेत्र में बीमारियां हों और सभी लोग बीमारी से ग्रस्त रहे. जनता इसका जवाब आने वाले नगर निगम चुनाव में देगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम ने चेताया- हमारे बारे में भ्रम फैलाया तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
बता दें, दिल्ली में कूड़े को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अलग-अलग इलाकों में आप कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आने वाले निगम चुनाव में जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप