नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने अशोक नगर इलाके की एक दुकान में छापा मारकर 162 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डीसीपी जॉय टिर्की ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार दुकानदार की पहचान संजीव जैन के तौर पर हुई है. वह ज्योति नगर इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में पटाखे की खरीद बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध है, इसके मद्देनज़र जिले की अलग-अलग टीम को पटाखे की खरीद बिक्री करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर में संजीव जैन नाम का दुकानदार प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री कर रहा है. इस जानकारी के बाद एएटीएस के इंस्पेक्टर विनोद अहलावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली की खजूरी खास थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू, एक चोरी की बाइक, चोरी का मोबाइल बना हुआ है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्री राम कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद(20) और शाहरुख(19) के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि खजूरी खास थाना पुलिस की टीम जिसमें हेड कांस्टेबल हवा सिंह, योगेश और कांस्टेबल चांद राम शामिल थे, संकट मोचन मंदिर के पास मुख्य पुस्ता रोड पर गश्त कर रहे थे, इस दौरान टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने दो बाइक सवार को पुलिस कर्मियों को देखकर यू टर्न लेकर भागते हुए देखा, पुलिस कर्मियों को शक उन्होंने पीछा कर दोनों बाग सवार को पकड़ लिया.