नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाका स्थित आजादपुर मंडी के अंदर बुधवार देर रात युवक की हत्या हो गई. तीन बदमाशों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. चाकू मारकर हत्या करने के बाद तीनों फरार हो गए. युवक आजादपुर मंडी में अदरक की मशाखोरी का काम करता था. वह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला था.
मामूली विवाद में हुई हत्या: एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में बुधवार रात करीब 3 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे मंडी के ए ब्लॉक में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, आजादपुर मंडी के पास ही बडोला गांव के रहने वाला राजेश जो की मंडी में अदरक की मशाखोरी का काम करता था. रात के वक्त मंडी में सब्जियों की खरीदारी के समय राजेश का मंडी में ही तीन लड़कों के साथ किसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ. जानकारी के मुताबिक, झगड़ा पैसे के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ था और देखते-देखते यह झगड़ा खूनी हादसे में बदल गया. बताया जा रहा है कि तीन युवक ने राजेश पर चाकू से हमला कर दिया. 27 वर्षीय राजेश जब लहू लोहान होकर वहीं गिर पड़ा. उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से एक युवक घायल
जांच में जुटी पुलिस: मृतक राजेश के बड़े भाई का कहना है कि आजादपुर मंडी में यह हत्या की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई हत्याओं को यहां पर अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाता है. इन हत्याओं पर कोई लगाम भी नहीं लग पा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद महिंद्रा पार्क थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान कर रही है.
ये भी पढ़ें: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, 4,800 क्वार्टर शराब और कार बरामद