ETV Bharat / state

Delhi Crime: नरेला में महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के नरेला इलाके के स्वतंत्र नगर में एक महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. नेहा (34) की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Jun 4, 2023, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: नरेला थाना इलाके के स्वतंत्र नगर में एक महिला की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. नेहा(34) की गला घोटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार का रहने वाला पवन सुरेंद्रनगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. कुछ दिन पहले ही वह परिवार को यहां लेकर आया था. पवन नरेला स्थित सफियाबाद रोड में एक कंपनी में काम करता है. हर रोज की तरह वह सुबह घर से काम पर निकला. शाम करीब छह बजे घर वापस आने पर उसने घर के दरवाजे को खुला हुआ पाया. अंदर अंधेरा था. लाइट जलाने पर उसने अपनी पत्नी नेहा को जमीन पर बेसुध हालत में पड़े हुए पाया. उसके नाक से खून बह रहा था और गले पर भी चोट के निशान थे. उसके दोनों बच्चे उसी कमरे में पलंग पर बैठे हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Delhi Murder Case: आरोपी साहिल को रोहिणी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पवन ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को लूटपाट या फिर आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. लेकिन अभी तक वारदात की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पवन के अनुसार एक महीने पहले ही वह परिवार को अपने परिवार को गांव से दिल्ली लेकर आया था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे यह साफ हो सके कि घर के अंदर कौन व्यक्ति दाखिल हुआ और इस वारदात अंजाम दिया. बच्चों की गवाही भी मामले में अहम साबित होगी.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy : बोगी पर चढ़ गया इंजन, बाल-बाल बचे लोको पायलट और गार्ड

नई दिल्ली: नरेला थाना इलाके के स्वतंत्र नगर में एक महिला की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. नेहा(34) की गला घोटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार का रहने वाला पवन सुरेंद्रनगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. कुछ दिन पहले ही वह परिवार को यहां लेकर आया था. पवन नरेला स्थित सफियाबाद रोड में एक कंपनी में काम करता है. हर रोज की तरह वह सुबह घर से काम पर निकला. शाम करीब छह बजे घर वापस आने पर उसने घर के दरवाजे को खुला हुआ पाया. अंदर अंधेरा था. लाइट जलाने पर उसने अपनी पत्नी नेहा को जमीन पर बेसुध हालत में पड़े हुए पाया. उसके नाक से खून बह रहा था और गले पर भी चोट के निशान थे. उसके दोनों बच्चे उसी कमरे में पलंग पर बैठे हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Delhi Murder Case: आरोपी साहिल को रोहिणी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पवन ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को लूटपाट या फिर आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. लेकिन अभी तक वारदात की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पवन के अनुसार एक महीने पहले ही वह परिवार को अपने परिवार को गांव से दिल्ली लेकर आया था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे यह साफ हो सके कि घर के अंदर कौन व्यक्ति दाखिल हुआ और इस वारदात अंजाम दिया. बच्चों की गवाही भी मामले में अहम साबित होगी.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy : बोगी पर चढ़ गया इंजन, बाल-बाल बचे लोको पायलट और गार्ड

Last Updated : Jun 4, 2023, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.