ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव: 2.42 लाख मतदाता करेंगे 26 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला - दिल्ली नगर निगम उपचुनाव

पांच सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता भाग लेने वाले हैं. उपचुनाव में रोहिणी वार्ड में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जबकि चौहान बांगर में सबसे कम.

voters-data-information
उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता भाग लेने वाले हैं
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 11:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:49 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2022 में होने वाले MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उपचुनाव के लिए 28 फरवरी को वोटिंग होनी है और 3 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता मतदान करने वाले हैं.

उपचुनाव में रोहिणी वार्ड में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जबकि चौहान बांगर में सबसे कम, स्टेट इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक:-

  1. रोहिणी सी सीट पर कुल वोटरों की संख्या 6,9131 है, जिसमें 38,953 पुरुष और 30,161 महिलाऐं हैं. इस सीट पर कुल 17 अन्य श्रेणी के वोटर हैं.
  2. त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 है, जिसमें पुरुष 24,041 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 24,041 है.
  3. कल्याणपुरी वार्ड कुल वोटर्स की संख्या 42,785 है. जिसमें पुरुष 22,265 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 20,507 है.
  4. शालीमार बाग की सीट पर कुल वोटर्स 44,938 है, जिसमें पुरुष 24,868 और महिलाएं 2,0067 हैं.
  5. चौहान बांगर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 39,607, जिसमें पुरुष 21,029 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 18,578 है.

आंकड़े बताते हैं कि सभी पांच सीट पर कुल महिलाएं 1 लाख 11 हजार 223 तो वहीं पुरुष 1 लाख 31 हजार 156 है. यहां अन्य श्रेणी के कुल वोटर 35 हैं. गौरतलब है कि 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को थम चुका है. अब 28 फरवरी को मतदाता अपने मुद्दों के हिसाब से चुनाव करेंगे, जिसके परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2022 में होने वाले MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उपचुनाव के लिए 28 फरवरी को वोटिंग होनी है और 3 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता मतदान करने वाले हैं.

उपचुनाव में रोहिणी वार्ड में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जबकि चौहान बांगर में सबसे कम, स्टेट इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक:-

  1. रोहिणी सी सीट पर कुल वोटरों की संख्या 6,9131 है, जिसमें 38,953 पुरुष और 30,161 महिलाऐं हैं. इस सीट पर कुल 17 अन्य श्रेणी के वोटर हैं.
  2. त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 है, जिसमें पुरुष 24,041 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 24,041 है.
  3. कल्याणपुरी वार्ड कुल वोटर्स की संख्या 42,785 है. जिसमें पुरुष 22,265 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 20,507 है.
  4. शालीमार बाग की सीट पर कुल वोटर्स 44,938 है, जिसमें पुरुष 24,868 और महिलाएं 2,0067 हैं.
  5. चौहान बांगर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 39,607, जिसमें पुरुष 21,029 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 18,578 है.

आंकड़े बताते हैं कि सभी पांच सीट पर कुल महिलाएं 1 लाख 11 हजार 223 तो वहीं पुरुष 1 लाख 31 हजार 156 है. यहां अन्य श्रेणी के कुल वोटर 35 हैं. गौरतलब है कि 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को थम चुका है. अब 28 फरवरी को मतदाता अपने मुद्दों के हिसाब से चुनाव करेंगे, जिसके परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें-त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण

पढ़ें-शालीमार बाग की क्वीन कौन? बीजेपी की साख दांव पर

पढ़ें-कौन बनेगा चौहान बांगर का चौधरी? किसके सिर सजेगा ताज

पढ़ें-कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर !

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.