नई दिल्ली: नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप 7 मोबाइल फोन 6 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो मोबाइल नंबरों से कॉल आया, जिसमें व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वो महिंद्रा कंपनी से बोल रहा है और स्टोर प्रबंधक की नौकरी के लिए पुरुष और महिलाओं पर को काम पर रखा जा रहा है. कंपनी में सैलरी 54,600 होगी. शिकायतकर्ता से 650 रुपये और 1280 रुपये और ट्रेनिंग किट के 3000 रुपये जमा कराने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने बताई गई राशि आइएमपीएस के माध्यम से दो अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिए.
पुलिस ने मामले जांच शुरू की और खाते के जांच के लिए बैंक पहुंचे. जांच में पता चला कि खाता राजीव चौहान के नाम पर है. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये खाता विकास चौहान और आकाश चौहान इस्तेमाल कर रहा है. आखिरकार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बुराड़ी इलाके से हुई है, पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
पढ़ें-Delhi Weather:कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, आसमान में बादल छाए रहेंगे