नई दिल्ली: दिल्ली के मुकुंदपुर में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मुकुंदपुर ट्रैफिक लाइट से दिन और रात दोनों समय लोग रॉन्ग साइड से आवाजाही कर रहे हैं. जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और लोकल पुलिस दोनों की तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
मुकुंदपुर इलाके को दिल्ली के व्यस्त चौक में से एक माना जाता है. यहां हजारों की संख्या में हर रोज लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे में मुकुंदपुर रेड लाइट पर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे सपा नेता, वीडियो वायरल
मुकुंदपुर इलाके में लापरवाही का आलम ऐसा है कि लोगों को अपनी जान तक की परवाह नहीं है. मात्र थोड़ी सी दूरी कम करने के लिए लोग अपनी जान पर खेल कर रॉन्ग साइड से निकल रहे हैं. जहां बड़े-बड़े वाहनों की भी आवाजाही होती है उन्हीं के सामने से होकर निकलते हुए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, साथ ही यातायात पुलिस और लोकल पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. खास तौर पर यातायात पुलिस की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जो लोग रॉन्ग साइड से गाड़ियां लेकर जाते हैं. उन्हें न तो रोका जाता है और न ही उनके चालान काटे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में प्रदूषण कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक्शन प्लान, अवैध ऑटो होंगे सीज
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल यातायात पुलिस नहीं बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को भी अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. बता दें कि इस तरह की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदे बैठा है और किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार कर रहा है.