हादसा रोहिणी के केएन काटजू थाना इलाके में हुआ. यहां रेत से भरा डंपर एक ऑडी कार में पलट गया जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक चार साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया.
देर रात हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार बीती देर रात 30 साल के सुमित अपनी पत्नी रुचि, माँ रीटा और 4 साल के बेटे के साथ किसी फंक्शन से अपनी ऑडी कार से रोहिणी सेक्टर 15 स्थित अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी ESI अस्पताल के पास पहुँची तभी वहां साथ से गुजर रहा तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर इनकी कार पर पलट गया.
रोहिणी इलाके में हुआ हादसा
इस दर्दनाक हादसे में कार चालक सुमित, उनकी माँ और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका 4 साल का बेटा घायल हो गया जो अस्पताल में भर्ती है. इस भीषण सड़क हादसे के बाद से ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ये हादसा बीती देर रात करीब सवा एक बजे के आसपास रोहिणी सेक्टर 16 स्थित ESI अस्पताल के सामने हुआ.
कड़ी मशक्कत के बाद रेसक्यू
एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस, कैट्स एम्बुलेंस समेत दमकल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर ऑडी कार से मृतकों के शव और घायल बच्चे को निकाला.