नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में जलभराव एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुआ. यहां की अगर नगर कॉलोनी में रहने वाले किशोर की पानी में डूबने से मौत (teenager died due to drowning) हो गई. पुलिस सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.
15 वर्षीय मोंटी अपने परिवार के साथ E ब्लॉक अगर नगर प्रेम नगर थर्ड किराड़ी के मकान में रहता था. रात में खाना खाकर करीब दस बजे के आसपास वह छत पर गया था, जहां वह बगल में ही जलजमाव में गिर गया (Teenager dies after falling into water). मामले की जानकारी अड़ोस-पड़ोस को लगी. लोग पानी में कूदकर उसको निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मोंटी के पिता का नाम नारायणदास है, जो मूल रूप से झांसी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: घरेलू विवाद में पत्नी से अलग होने के कारण कारोबारी ने की आत्महत्या
15 वर्षीय मोंटी अपने परिवार के साथ अगर नगर E ब्लॉक में रहता था. मोंटी के घर के पीछे डीडीए की खाली जमीन है. चूंकि किराड़ी इलाके में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इस वजह से खाली प्लॉट में बारिश और लोगों के घरों का पानी जमा रहता है. इस प्लॉट में भी कई महीनों से पानी भरा है.
बताया जाता है कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद मोंटी अपने छत पर गया था और वह रेलिंग पर बैठा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह घर के पीछे खाली प्लॉट में भरे पानी में गिर गया. गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और एक दो लोगों ने अंदर पानी में उतर कर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से करीब 2 साल पहले भी पूर्व डीडीए के ही खाली लैंड पर भरे पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप