ETV Bharat / state

स्वरूप नगर इलाके में हुई हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - सामने आया हत्या का सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर हुई हत्या मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है. हत्या के वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिख रहे हैं बदमाश इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें किया गिरफ्तार.

murder caught on CCTV
murder caught on CCTV
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में चार गिरफ्तार. हत्या के वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिख रहे हैं. बदमाश इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें किया गिरफ्तार.

दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में अंकित नाम के एक युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बदमाश अंकित और उनके सहयोगी को मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चारों बदमाश कितनी बेरहमी से अंकित पर पत्थरों से हमला कर रहे हैं. ईंट और पत्थरों से हमला करने के चलते ही अंकित की मौत हुई.

हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में बेकाबू हुई अपराध की रफ्तार, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली

वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तफ्तीश की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट का विरोध करने पर चारों ने हत्या की वारदात को दिया था. स्वरूप नगर इलाके में दिवाली की रात घूम रहे दो युवकों को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने मोबाइल नहीं देने पर दोनों युवकों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निखिल पाल, विजय सुशील और अशोक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: ख्याला गैंगवार मामले में चार आराेपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और पुलिस ने उनके कब्जे से खून से सने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं जो उन्होंने वारदात के दिन पहने हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में चार गिरफ्तार. हत्या के वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिख रहे हैं. बदमाश इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें किया गिरफ्तार.

दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में अंकित नाम के एक युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बदमाश अंकित और उनके सहयोगी को मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चारों बदमाश कितनी बेरहमी से अंकित पर पत्थरों से हमला कर रहे हैं. ईंट और पत्थरों से हमला करने के चलते ही अंकित की मौत हुई.

हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में बेकाबू हुई अपराध की रफ्तार, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली

वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तफ्तीश की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट का विरोध करने पर चारों ने हत्या की वारदात को दिया था. स्वरूप नगर इलाके में दिवाली की रात घूम रहे दो युवकों को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने मोबाइल नहीं देने पर दोनों युवकों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निखिल पाल, विजय सुशील और अशोक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: ख्याला गैंगवार मामले में चार आराेपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और पुलिस ने उनके कब्जे से खून से सने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं जो उन्होंने वारदात के दिन पहने हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.