ETV Bharat / state

Delhi Road Accident: अलीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला, मौत - Delhi road accident News

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. अलीपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

d
तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:49 PM IST

तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बकौली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान पहचान प्रमोद और जोगेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त दोनों सड़क पार कर रहे थे तभी ये हादसा हुआ है. इस घटना में दोनों की मौत मौके पर हुई है. बताया ये भी जा रहा है कि जोगेंदर और प्रमोद दोनों ही दोस्त अलीपुर थाना इलाके के बकवाली में किसी काम से आए थे. टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक ने पलट कर देखना तक मुनासिब नहीं समझा और घटनास्थल से फरार हो गया. आनन-फानन में दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कई लोगों ने गवाई अपनी जान: बता दें, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 के पार रहती है. ऐसे में यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों को देखते हुए कई बार पहले भी स्थानीय लोगों ने यहां फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. बावजूद इसके प्रशासन की आंखें अभी तक नहीं खुली है. यहां हर दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर स्थानीय लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं. पहले भी कई बार यहां पर जानलेवा हादसे हुए हैं. कभी राहगीर तो कभी स्थानीय इन हादसों की चपेट के चलते अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Noida Wall Collapse: नोएडा में अचानक दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, 3 घायल

ये भी पढ़ें: Delhi Meerut Expressway Accident: स्कूटी सवार पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौत

तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बकौली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान पहचान प्रमोद और जोगेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त दोनों सड़क पार कर रहे थे तभी ये हादसा हुआ है. इस घटना में दोनों की मौत मौके पर हुई है. बताया ये भी जा रहा है कि जोगेंदर और प्रमोद दोनों ही दोस्त अलीपुर थाना इलाके के बकवाली में किसी काम से आए थे. टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक ने पलट कर देखना तक मुनासिब नहीं समझा और घटनास्थल से फरार हो गया. आनन-फानन में दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कई लोगों ने गवाई अपनी जान: बता दें, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 के पार रहती है. ऐसे में यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों को देखते हुए कई बार पहले भी स्थानीय लोगों ने यहां फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. बावजूद इसके प्रशासन की आंखें अभी तक नहीं खुली है. यहां हर दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर स्थानीय लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं. पहले भी कई बार यहां पर जानलेवा हादसे हुए हैं. कभी राहगीर तो कभी स्थानीय इन हादसों की चपेट के चलते अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Noida Wall Collapse: नोएडा में अचानक दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, 3 घायल

ये भी पढ़ें: Delhi Meerut Expressway Accident: स्कूटी सवार पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.