नई दिल्ली: वजीराबाद थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक स्कूटी सवार के साथ आईफोन छीन कर भाग रहे स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. नोएडा से बुराड़ी ड्यूटी कर अपने घर लौट रही स्कूटी सवार युवती का मोबाइल स्नैचरों ने छीन लिया. मोबाइल स्नैचिंग करने वाले झपटमारों ने स्कूटी सवार महिला को गिराकर आईफोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फोन लेकर भागने वाले स्नैचर्स को पेट्रोलिंग कर रहे वजीराबाद थाना पुलिस कर्मियों ने मौके से ही पकड़ लिया.
ऑफिस से लौटने वक्त मोबाइल छीना: 25 वर्षीय पीड़िता परीचौक स्थित स्टूडियो में एडिटिंग का काम करती हैं. वह अपने परिवार सहित बुराडी इलाके के चंदन विहार में रहती हैं. पीड़िता ने बताया कि वह शनिवार रात को स्कूटी से ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी बुराड़ी गोल चक्कर के पास उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह स्कूटी किनारे खड़ी कर फोन पर बात करने लगी.
इसी दौरान एक युवक आया और अपने गमछे को पीड़िता के गले में डालकर पीछे की तरफ गिरा दिया. उसके बाद आईफोन छीनकर भागने लगे. पीड़िता के शोर मचाने पर गश्त कर रहे एएसआई सतीश और कांस्टेबल आकाश ने स्नैचर्स का पीछा कर राहुल नाम के बदमाश को फोन समेत दबोच लिया. हादसे में पीड़िता के हाथ-पैर और कोहनी में चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: पुलिस के जिपनेट डाटा को बनाया हथियार, चोरी हुई गाड़ी के मालिक को फोन कर वापस दिलाने का झांसा
पुलिस कर रही जांच: बीती रात पीड़ित युवती का फोन दिल्ली पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान स्नैचर्स से वापस लेकर पीड़िता को दे दिया. पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. वजीराबाद पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज कर स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भी फरार हो सकते थे. पुलिस की जांच में पता चला कि राहुल पर लूट और चोरी के दो दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार