नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने वेस्ट टू वेल्थ प्लांट स्थापित करने के लिए इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन और NTPC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विद्युत मंत्री आरके सिंह, उपराज्यपाल अनिल बैजल, महापौर अनामिका, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती मौजूद रहे.
ज्ञानेश भारती ने बताया कि इस नवीन परियोजना से हम ठोस कूड़े के निष्पादन की समस्या का समाधान कर पाएंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत संयंत्र के माध्यम से ठोस कूड़े से आरडीएफ को अलग किया जाएगा. जिससे सायन गैस और बिजली का उत्पादन होगा. महापौर अनामिका ने कहा कि यह प्रयास सांकेतिक नहीं बल्कि परिणामजनक है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दिल्ली में लगभग 1000 टन कचरा निकलता है. इतनी बड़ी मात्रा का प्रबंधन और निष्पादन चुनौतिपूर्ण है. उन्होंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे और संयंत्र लगने की आवश्यकता है. तभी दिल्ली जैसे महानगर से कूड़े की समस्या दूर हो पाएगी.