नई दिल्ली: हर साल मानसून के आते ही जलभराव की समस्या को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसा ही दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच देखा जाता है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(SDMC) से पंजाबी बाग के पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली में जलभराव का ठीकरा सीधे दिल्ली सरकार पर फोड़ा है.
'PWD के दावे हकीकत से अलग'
पार्षद कैलाश सांकला ने दिल्ली सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए दिल्ली सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले किसी भी विभाग ने अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभाई. पीडब्ल्यूडी लगातार दावे कर रही है कि उसने अपने नालों की सफाई करवाना शुरू कर दिया है. लेकिन जमीनी हकीकत उससे अलग है. पंजाबी बाग के क्षेत्र में भी लगातार जलभराव की समस्या रिंग रोड और दूसरी बड़ी सड़कों पर देखने को मिल रही है, जोकि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है.
'निगम निभा रही अपनी जिम्मेदारी'
कैलाश सांकला ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के बावजूद भी निगम अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निभा रहा है. क्षेत्र में जहां भी जलभराव देखने को मिला, वहां निगम के कर्मचारियों ने ना सिर्फ पानी निकालने का प्रयास किया बल्कि लगातार डी-लारवा दवाई का छिड़काव भी किया. ताकि जल जनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.
देखा जाए तो पंजाबी बाग के पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली में पैदा हुई जलभराव की स्थिति के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग और अन्य विभागों को जिम्मेदार ठहराया है. कैलाश सांकला ने आगे कहा कि निगम संसाधनों की कमी के बावजूद पूरे तरीके से अपनी जिम्मेदारी को भी तरीके से निभा रहा है और हम लोग जल जनित बीमारी से लड़ने के लिए भी पूरी तरह तैयार है.