नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति और इसकी महत्वता देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैल रही है. भारत की संस्कृति और यहां की परंपरा से विदेशी लोग बहुत प्रभावित होते हैं. इसका उदाहरण कई बार हमें देखने को भी मिलता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में लॉ सेंटर की ओर से संवाद 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां रिपब्लिक ऑफ सूरीनाम के वाईस प्रेसिडेंट मिकेल आश्विन सत्येंद्र अदिन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को वेदिक साइंस, लॉ और समाज पर लेक्चर दिया.
छात्रों को दी वेदों की जानकारी
कार्यक्रम में सूरीनाम के वाइस प्रेसिडेंट ने दिल्ली विश्वविद्यालय समेत जामिया यूनिवर्सिटी और कई छात्रों को वैदिक साइंस सोसाइटी और लॉ पर लेक्चर दिया. जिसमें उन्होंने वेदों पर गहराई से जानकारी और उनकी महत्वता के बारे में छात्रों को बताया.
वेदों की जानकारी से छात्र हुए हैरान
इतना ही नहीं छात्र इस दौरान सूरीनाम के वाइस प्रेसिडेंट कि इस जानकारी को सुनकर हैरान थे. इससे ज्यादा जब वह हिंदी में छात्रों से बात कर रहे थे, वेदों के बारे में हिंदी में बता रहे थे. छात्रों का कहना था कि कई बार हम देखते हैं कि भारत में कई लोग वेदों में इतनी रुचि नहीं रखते. यह देखकर अच्छा लगता है जब हमारी संस्कृति की विदेशों में सराहना की जाती है.
कार्यक्रम में शामिल हुए डीयू के वाइस चांसलर
कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर योगेश के त्यागी, प्रोफेसर इन-चार्ज वीके आहूजा और प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ पिंकी शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई बेहतरीन प्रस्तुति भी दी जिसमें भरतनाट्यम और भांगड़ा छात्रों ने किया