ETV Bharat / state

नालों की रियलिटी चेक करने मुंडका पहुंचे मेयर, सफाई के लिए मांगा 45 दिन का समय - NDMC

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह शुक्रवार को मुंडका के निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के निमंत्रण पर मुंडका क्षेत्र का रियलिटी चेक करने पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि वाकई वहां पर नालों की सफाई नहीं हुई है.

नालों की रियलिटी चेक करने मुंडका पहुंचे मेयर
author img

By

Published : May 31, 2019, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में गुरुवार को सत्र के दौरान हुई जबरदस्त बहस के बाद शुक्रवार को खुद निगम के मेयर अवतार सिंह, मुंडका क्षेत्र में रियलिटी चेक करने पहुंचे. उन्होंने निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के साथ इलाके का दौरा किया और वादा किया कि अगले 45 दिनों में नालों की सभी समस्याओं को निपटा लिया जाएगा.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह शुक्रवार को मुंडका के निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के निमंत्रण पर मुंडका क्षेत्र का रियलिटी चेक करने पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि वाकई वहां पर नालों की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हैं.

नालों की रियलिटी चेक करने मुंडका पहुंचे मेयर

इसलिए भर जाते हैं नाले
साथ ही मेयर अवतार सिंह ने रियलिटी चेक के दौरान पाया कि मुंडका में एमसीडी के नालों का जो बेस बना हुआ है वह काफी नीचे है, जिसकी वजह से पीडब्लूडी के जो नाले हैं उनका सारा कचरा बरसात के समय एमसीडी के नालों में आ जाता है. इस वजह से यह सभी नाले बंद हो जाते हैं और ओवर फ्लो होने लगते हैं.

'45 दिन में हो जाएगी नालों की सफाई'
मेयर ने जांच के दौरान निगम के कर्मचारियों को दोषी पाया. साथ ही इस बात को माना कि मुंडका वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से इस बड़े क्षेत्र की सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने इस समस्या को निपटाने के लिए 45 दिनों का समय मांगा और कहा कि इन 45 दिनों के अंदर इन सभी नालों की सफाई हो जाएगी.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में गुरुवार को सत्र के दौरान हुई जबरदस्त बहस के बाद शुक्रवार को खुद निगम के मेयर अवतार सिंह, मुंडका क्षेत्र में रियलिटी चेक करने पहुंचे. उन्होंने निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के साथ इलाके का दौरा किया और वादा किया कि अगले 45 दिनों में नालों की सभी समस्याओं को निपटा लिया जाएगा.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह शुक्रवार को मुंडका के निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के निमंत्रण पर मुंडका क्षेत्र का रियलिटी चेक करने पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि वाकई वहां पर नालों की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हैं.

नालों की रियलिटी चेक करने मुंडका पहुंचे मेयर

इसलिए भर जाते हैं नाले
साथ ही मेयर अवतार सिंह ने रियलिटी चेक के दौरान पाया कि मुंडका में एमसीडी के नालों का जो बेस बना हुआ है वह काफी नीचे है, जिसकी वजह से पीडब्लूडी के जो नाले हैं उनका सारा कचरा बरसात के समय एमसीडी के नालों में आ जाता है. इस वजह से यह सभी नाले बंद हो जाते हैं और ओवर फ्लो होने लगते हैं.

'45 दिन में हो जाएगी नालों की सफाई'
मेयर ने जांच के दौरान निगम के कर्मचारियों को दोषी पाया. साथ ही इस बात को माना कि मुंडका वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से इस बड़े क्षेत्र की सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने इस समस्या को निपटाने के लिए 45 दिनों का समय मांगा और कहा कि इन 45 दिनों के अंदर इन सभी नालों की सफाई हो जाएगी.

Intro:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ( मुंडका)

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कल सत्र में हुई जबरदस्त बहस के बाद आज खुद निगम के मेयर अवतार सिंह मुंडका क्षेत्र के रियलिटी चेक के लिए पहुँचे, निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के साथ किया इलाके का दौरा अगले 45 दिनों में वह किया वादा नालों की सभी समस्याओं को निपटाने का


Body:मुंडका क्षेत्र के दौरे पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह आज उर्दू मुंडका के निगम पार्षद अनिल लाकड़ा के निमंत्रण पर मुंडज क्षेत्र के रियलिटी चेक करने दौरे पर गए , जहां उन्होंने पाया कि वाकई वहां के क्षेत्र नालो की सफाई नही हुई है जिसकी वजह से वहां की आम नागरिक परेशान हैं

गंदगी से परेशान आम लोग
उत्तर दिल्ली नगर निगम की मेयर जब मुंडका के दौरे पर गए तो उन्होंने पाया कि मुंडका में पहले तो सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब है जहां देखो वहां सड़कें टूटी हुई है कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जो साबुत हो दूसरी बात यह सामने आई कि नालों का जो बेस है वह काफी नीचे है जिसकी वजह से इस पी डब्लू डी के जो नाले हैं उनका सारा कचरा बरसात के समय इन एमसीडी के नालो में आ जाता है जिसकी वजह से यह सभी नाले गंदगी की वजह से बंद हो जाते हैं और ओवरफ्लो होने लगते हैं,

क्षेत्र की बदहाल हालत को देखते हुए अपने खुद उठाया सफाई का जिम्मा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार मुंडका की खराब हालत को देखते हुए खुद सफाई कि जिम्मेदारी ली और क्षेत्र के अंदर पढ़ने वाली फिल्मी रोड के सीवर की खुद सफाई करने लगे जिसके बाद निगम पार्षद अनिल लाकड़ा ने भी महापौर की मदद की उस सीवर की सफाई करने में, बाद में महापौर ने मुंडका में रहने वाले लोगों और निगम पार्षद से वादा किया कि अगले 45 दिनों में मुंफक के सभी नालों की सफाई का काम हो जाएगा जिसके बाद उनकी दशा सुधारने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा , महापौर अवतार सिंह ने मुंडका क्षेत्र की हालत को देखते हुए निगम पार्षद अनिल लाकड़ा को क्षेत्र के कामकाज के लिए फंड मुहैया कराने के लिए भी आश्वासन दिया और कहा कि वह प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द उन्हें उस फंड दिलवा सके ताकि क्षेत्र की साफ-सफाई ओर विकास हो सके।


Conclusion:कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दावों की पोल आज खुद में मेयर अवतार सिंह के सामने खुलती नजर आई जब अवतार सिंह खुद रियलिटी चेक पर पहुचे तो पाया किस कदर मुंडका में गंदगी फैली हुई है जिसके लिए मेयर ने निगम के कर्मचारियों को दोषी पाया और साथी इस बात को ही माना कि मुंडका वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से इस बड़े क्षेत्र की सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है आठ ही 45 दिनों का समय मांगा और कहा कि इन 45दिनों के अंदर इन सभी नालों की सफाई हो जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.