ETV Bharat / state

CAA प्रोटेस्ट: आजाद मार्केट में लगाई गई आर्ट गैलरी, तस्वीरों के जरिए जताया विरोध - art gallery protest against CAA

आजाद मार्केट में सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहीं मुस्लिम महिलाओं की तरफ से जामिया, जेएनयू और डीयू की तरह यहां भी एक आर्ट गैलरी बनाई गई है. यहां पर लगाई गई 100 से ज्यादा तस्वीरों में देश भक्ति और इंकलाबी कविताएं लिखी गई हैं.

caa protest in azad market
CAA प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में सैकड़ों महिलाएं आजाद मार्केट क्षेत्र में स्थित बेरी वाला बाग, नूरुद्दीन पार्क में धरना दे रही हैं. बीजेपी नेताओं के जरिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर की जा रही टिप्पणी और विवादित बयान को लेकर महिलाओं में नाराजगी है. प्रदर्शनकारियों की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है.

आजाद मार्केट में लगाई गई आर्ट गैलेरी

प्रदर्शनकारियों ने बनाई आर्ट गैलरी
आजाद मार्केट में सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहीं मुस्लिम महिलाओं की तरफ से जामिया, जेएनयू और डीयू की तरह यहां भी एक आर्ट गैलरी बनाई गई है. जिसमें पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई और असामाजिक तत्वों के जरिए छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, प्रदर्शनकारियों पर चलाई गई गोलियों और लाठीचार्ज को दर्शाया गया है.

यहां पर लगाई गई 100 से ज्यादा तस्वीरों में देश भक्ति और इंकलाबी कविताएं लिखी गई हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए पुलिस के व्यवहार को दिखा कर सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया गया है.

यूपी सीएम के बयान पर साधा निशाना
प्रदर्शनकारी महिला आसमा अंसारी ने यूपी के सीएम की तरफ से दिए गए पाकिस्तान नहीं जाने वालों ने भारत पर कोई उपकार नहीं किया, बयान पर कहा कि ये घटिया और ओछी मानसिकता वाला बयान है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश की जनता को भड़काने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं. दरअसल वो लोगों को गुमराह कर असली समस्याओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

'मोदी जी का पीएम बनना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है'
एक और महिला मुबाशिरा अहमद ने पीएम की तरफ से दिए गए बयान 'शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग' पर कहा है कि मोदी जी आपका पीएम बनना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है. इसके पीछे आरएसएस का एक ऐसा डिजाइन है, जो रास्ते में नफरत फैलाने का और अंग्रेजों के तर्ज पर देश को बेचने का इरादा रखता है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों के जरिए नफरत की राजनीति भी एक प्रयोग है. पीएम जी की सोच और विचारधारा से पूरा देश वाकिफ है.

'बीजेपी बांटने की राजनीति करती है'
सारा जावेद चावला ने कहा कि पूरे भारत की जनता जानती है कि इस देश में बांटने की राजनीति बीजेपी करती है, ये धर्म के नाम पर और अब तो अमीर और गरीब के नाम पर भी बांट रही है.

नई दिल्ली: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में सैकड़ों महिलाएं आजाद मार्केट क्षेत्र में स्थित बेरी वाला बाग, नूरुद्दीन पार्क में धरना दे रही हैं. बीजेपी नेताओं के जरिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर की जा रही टिप्पणी और विवादित बयान को लेकर महिलाओं में नाराजगी है. प्रदर्शनकारियों की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है.

आजाद मार्केट में लगाई गई आर्ट गैलेरी

प्रदर्शनकारियों ने बनाई आर्ट गैलरी
आजाद मार्केट में सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहीं मुस्लिम महिलाओं की तरफ से जामिया, जेएनयू और डीयू की तरह यहां भी एक आर्ट गैलरी बनाई गई है. जिसमें पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई और असामाजिक तत्वों के जरिए छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, प्रदर्शनकारियों पर चलाई गई गोलियों और लाठीचार्ज को दर्शाया गया है.

यहां पर लगाई गई 100 से ज्यादा तस्वीरों में देश भक्ति और इंकलाबी कविताएं लिखी गई हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए पुलिस के व्यवहार को दिखा कर सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया गया है.

यूपी सीएम के बयान पर साधा निशाना
प्रदर्शनकारी महिला आसमा अंसारी ने यूपी के सीएम की तरफ से दिए गए पाकिस्तान नहीं जाने वालों ने भारत पर कोई उपकार नहीं किया, बयान पर कहा कि ये घटिया और ओछी मानसिकता वाला बयान है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश की जनता को भड़काने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं. दरअसल वो लोगों को गुमराह कर असली समस्याओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

'मोदी जी का पीएम बनना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है'
एक और महिला मुबाशिरा अहमद ने पीएम की तरफ से दिए गए बयान 'शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग' पर कहा है कि मोदी जी आपका पीएम बनना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है. इसके पीछे आरएसएस का एक ऐसा डिजाइन है, जो रास्ते में नफरत फैलाने का और अंग्रेजों के तर्ज पर देश को बेचने का इरादा रखता है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों के जरिए नफरत की राजनीति भी एक प्रयोग है. पीएम जी की सोच और विचारधारा से पूरा देश वाकिफ है.

'बीजेपी बांटने की राजनीति करती है'
सारा जावेद चावला ने कहा कि पूरे भारत की जनता जानती है कि इस देश में बांटने की राजनीति बीजेपी करती है, ये धर्म के नाम पर और अब तो अमीर और गरीब के नाम पर भी बांट रही है.

Intro:एन आर सी, सी ए ए और एन पी आर के विरोध में सेकड़ो महिलाएं आज़ाद मार्किट क्षेत्र मे स्थित बेरी वाला बाग, नूरुद्दीन पार्क मे धरना दे रही हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, वही बीजेपी नेताओं के जरिए मुस्लिम महिलाओं पर की जा रही टिप्पणी और विवादित बयान को लेकर महिलाओं में नाराजगी और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने कभी मुतालबा किया जा रहा है.


आजाद मार्केट के मस्जिद जंगल वाली के अहाते में बैठी हुई मुस्लिम महिलाओं की तरफ से जामिया, जेएनयू और डीयू की तरह यहां भी एक आर्ट गैलरी बनाई गई है, जिसमें पुलिस की बर्बरता और असामाजिक तत्वों के ज़रिये छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों और मासूम बच्चों व महिलाओं पर चलाई गई गोलियां और लाठीचार्ज को दर्शाया गया है. यहां पर लगाई गई 100 से ज्यादा तस्वीरों में देश भक्ति और इंकलाबी कविताएं लिखी गई हैं, वही शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की तरफ से किए गए अत्याचार को दिखा कर सरकार के खिलाफ नाराजगी का इज़हार किया गया है।

यहां पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से खास बातचीत की।.

घटिया और ओछी मानसिकता वाला बयान

प्रदर्शनकारी महिला आसमा अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए पाकिस्तान नहीं जाने वालों ने भारत पर कोई उपकार नहीं किया पर टिप्पणी देते हुए कहा कि घटिया और ओछी मानसिकता वाला बयान है।. उन्होंने कहा कि देश की जनता को भड़काने और गुमराह करने का काम यह लोगकर रहे हैं। दरअसल लोगों को गुमराह और भड़काने से असली समस्याओं को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। आसमा का यह भी कहना था कि यह देश किसी एक समुदाय का नहीं है। यह देश बंटवारे के समय भी मुसलमानों को उतना ही था जितना बाकी समुदाय का है, इसमें कहीं भी इंसान की बात नहीं आती और ना आनी चाहिए जो लोग एहसान ढूंढते हैं वह मानसिक रोगी है। उन्होंने अफ़सोस के साथ कहा कि अगर ऐसी सोच के लोग भी चले गए होते तो भारत के लोग उपकार मानते, उनको ऐसे बयान पर माफी मांगनी चाहिए।


मोदी जी का पी एम बनना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है

एक और महिला मुबाशिरा अहमद ने प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए बयान शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग, का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी आपका पीएम बन्ना भी सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है। इसके पीछे आर एस एस का एक ऐसा डिजाइन है जो रास्ते में नफरत फैलाने का तथा अंग्रेजों के तर्ज पर देश को बेचने का इरादा रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के जरिए नफरत की राजनीति भी एक प्रयोग है। प्रधानमंत्री जी की सोच और विचारधारा से पूरा देश वाकिफ है। इसलिए इनकी बात का मैं गंभीरता से नहीं लेती हूं।
Body:
धर्म और जाति के तरह बीजेपी बाँट रही है

सारा जावेद चावला ने कहा कि पूरी भारत की जनता जानती है कि इस देश में बांटने की राजनीति से बीजेपी करती है, यह धर्म के नाम पर और अब तो अमीर और गरीब के नाम पर भी बांट रही है। सारा चावला ने यह भी कहा कि यह उग्रवादी हैं, ऐसे लोगों का रिकॉर्ड आपराधिक है। इन लोगों के डीएनए में ही नफरत का जहर भरा हुआ है, आर एस एस का योगदान न भारत के लिए था, न कभी रहेगा यह हमेशा से गद्दार रहे हैं।Conclusion:आज़ाद मार्किट में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन जारी
Last Updated : Feb 5, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.