नई दिल्ली : दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस एक बार फिर विवादों में है. इस बार दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर न सिर्फ सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, बल्कि पुलिसकर्मी पर लोगों ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं. यह मामला रोहिणी जिले के अमन विहार थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चेकिंग करने के नाम पर मारपीट का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक रोहिणी सेक्टर 20 से दवाई और कुछ जरूरी किताबें लेकर अपना घर सुल्तानपुरी की तरफ जा रहा था. इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी चेकिंग करने के नाम पर युवक को रोका. युवक ने मोबाइल में सेव अपने कागज दिखा रहा था, लेकिन ये बात पुलिसकर्मी को नागवार गुजरी. बस इतने पर पुलिसकर्मी ने बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया. पुलिसकर्मी का नाम गौरव बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Foreigner raped in Kalindi Kunj: कालिंदी कुंज में म्यांमार की महिला से गैंगरेप, नशा देकर ऑटो ड्राइवर ने किया बेहोश
इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि स्थानीय लोग भी अक्रोशित हो गए. हालात बिगड़ते देख मौके पर एसएचओ की गाड़ी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए, लेकिन बेकाबू स्थानीय लोगों ने एसएचओ की गाड़ी को भी घेर लिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ अक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए. अक्रोशित लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां आए दिन पुलिस का इस तरह का अमानवीय चेहरा देखने को मिलता है. लोगों ने अपील की है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा कोई पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले भी पुलिस के खिलाफ इस तरह गंभीर आरोप लोग लगाते रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों को वर्दी वाले गुंडे की संज्ञा भी दी गई है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है ?
ये भी पढ़ें : Accident in Ghaziabad: झुग्गियों में जा घुसी अनियंत्रित कार, दो व्यक्ति घायल