नई दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम ने दिल्ली सदर बाजार के कारोबारियों को सस्ते दर पर पूजा की हवन सामग्री उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के मामले में एक आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे शहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. आरोपी एक एनिमेशन आर्टिस्ट है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम पोर्टल पर उत्तरी जिले के साइबर क्राइम टीम को एक कारोबारी के साथ ठगी की शिकायत मिली. शिकायत में कारोबारी ने बताया कि उनके साथ पुणे के रहने वाले एक शख्स ने धोखाधड़ी की है. जिसका नाम पीयूष शर्मा है और वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. जिसने पूजा व हवन सामग्री को सस्ते दर पर देने की बात कही और बताया कि वह इंडिया मार्ट डिमांड को भी सामान उपलब्ध कराता है. इंडिया मार्ट को उसने 12 सौ किलो पूजा और हवन का सामान उपलब्ध कराया है. उसने सदर बाजार मार्केट के होलसेल कारोबारियों को भी कौड़ी, शंख, माला और रुद्राक्ष सस्ते रेट पर बेचे हैं.
आरोपी ने बताया कि टैक्स की पर्ची विजय क्रिएशन, कटराज कोंधवा रोड, पुणे के नाम से मिलेगी. विश्वास के लिए आरोपी ने अपना विजिटिंग कार्ड भी कारोबारी के पास भेजा. आरोपी ने कारोबारी से 173100 रुपये की एडवांस पेमेंट भी उठाई और बाकी की पेमेंट सामान डिलीवरी होने के बाद करने के लिए कहा. एडवांस पेमेंट लेने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और सामान भी नहीं भेजा. कारोबारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को दी चुनौती, दोपहर 3.30 बजे सुनवाई
कारोबारी की शिकायत पर उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली. साथ ही मामले की पड़ताल के लिए टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया. पड़ताल में पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी पहले ही इस तरह की तीन अन्य वारदातों में शामिल है. पुलिस टीम ने कारोबारी द्वारा बताए गए पते पर भी आरोपी की पड़ताल शुरू की. इस काम के लिए पुलिस टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विस के माध्यम से पुणे पहुंचकर 5 दिन की मशक्कत के बाद आरोपी को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व दो सिम कार्ड बरामद किये हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक दुकान चलाता है ओर पूजा व हवन सामग्री का सामान बेचता है. उसे अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत थी. लॉकडाउन के दौरान उसने कारोबारियों के साथ धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया. जल्दी पैसा कमाने के लिए वह लोगों को सस्ते दर पर सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने लगा. इसके लिए उसने होलसेल मार्केट के व्यापारियों और बड़ी कंपनियों के कारोबारियों को अपना निशाना बनाने की तरकीब लगाई. इसके लिए उसने फर्जी तरीके से इंडियामार्ट b2b प्लेटफॉर्म तैयार किया और उस प्लेटफार्म पर खुद को विजय क्रिएशन के नाम से दिखाया. आरोपी पेशे से एनिमेशन आर्टिस्ट है, इसलिए उसने आसानी से अपने फर्जी विजिटिंग कार्ड व बिल बुक छापे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसके पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Cyber fraud with BSF Jawans: 65 बीएसएफ कर्मियों के रिटायरमेंट फंड से निकाले 70 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार