नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिंदू वाहिनी द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा को एक ही जगह के कार्यक्रम में परिवर्तित कर दिया गया है. ऐसे में हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को बदलने और यात्रा का रूट छोटा करने से काफी नाराजगी है. वे विरोध स्वरूप सड़कों पर हवन-पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ता हाथों में काले पटके लेकर दिल्ली पुलिस का विरोध कर रहे हैं.
पुलिस ड्रोन कैमरे से रख रही नजर: जहांगीरपुरी इलाके में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है. साथ ही साथ लोगों के घरों की बालकनी और छत पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस बार रूट बदलकर केवल 200 मीटर की शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है. जिसको देखते हुए हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शोभायात्रा निकालने से इनकार किया और एच ब्लॉक चौक पर ही कार्यक्रम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: Money Laundring Case : सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
शोभा यात्रा के दौरान हुई थी हिंसक झड़प: बता दें कि जहांगीरपुरी का एच ब्लॉक जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा है. कार्यकर्ता हाथों में काले पटके लेकर पुलिस द्वारा जो रूट बदला गया और शोभायात्रा निकालने की अनुमति रद्द की गई, उसका विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि गत वर्ष हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी इलाके में ही शोभायात्रा के दौरान कई हिंसक झड़पें हुई थी. जिसके बाद इस साल दिल्ली पुलिस ने जूलूस निकालने की इजाजत नहीं दी है और एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: सिसोदिया की जमानत याचिका पर HC ने CBI से मांगा जवाब, 20 अप्रैल को अगली सुनवाई