ETV Bharat / state

दिल्ली के बवाना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, लोगों से घरों में रहने को लेकर की गई अपील

sighting of leopard in delhi:दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार की रात तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है. इसकी खबर लगते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. पुलिस ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार की रात तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है. तेंदुए की खबर लगते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करने के बाद चली गई. वहीं, वन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर जाएगी.

बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड की मानें तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था. सूचना के बाद मौक पर पुलिस पहुंची. वन विभाग को भी सूचित किया गया था. बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तेंदुआ वहां से गायब हो गया. बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड ने तेंदुआ को देखा था. गार्ड की माने तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था, और नील गाय का पीछा करते हुए अचानक वो गायब हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस वापस चली गई. कहा जा रहा है कि मंगलवार को वन विभाग की टीम को भी बुलाया जा सकता है और तेंदुए को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी के मुखमेलपुर गांव में फिर दिखा तेंदुआ, डर के साए में जी रहे लोग

सुरक्षा गार्ड के इस दावे के बाद से यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. इससे पहले जीटी करनाल हाइवे पर अलीपुर के पास एक तेंदुआ की मौत गाड़ियों के चपेट में आने से हो गई थी. कई बार अलीपुर के कई गांव में तेंदुआ देखे जाने की बात भी सामने आई थी. उस समय वन विभाग की टीम ने खेतों से फुट प्रिंट भी लिए थे. बार-बार इस तरह की खबर मिलने से लोग खौफजदा है. वहीं, स्थानीय लोग वन विभाग से सर्च आपरेशन चलाकर तेंदुआ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी में दिखा तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार!, लोगों में फिर भी दहशत का माहौल, जानें क्यों

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार की रात तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है. तेंदुए की खबर लगते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करने के बाद चली गई. वहीं, वन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर जाएगी.

बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड की मानें तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था. सूचना के बाद मौक पर पुलिस पहुंची. वन विभाग को भी सूचित किया गया था. बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तेंदुआ वहां से गायब हो गया. बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड ने तेंदुआ को देखा था. गार्ड की माने तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था, और नील गाय का पीछा करते हुए अचानक वो गायब हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस वापस चली गई. कहा जा रहा है कि मंगलवार को वन विभाग की टीम को भी बुलाया जा सकता है और तेंदुए को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी के मुखमेलपुर गांव में फिर दिखा तेंदुआ, डर के साए में जी रहे लोग

सुरक्षा गार्ड के इस दावे के बाद से यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. इससे पहले जीटी करनाल हाइवे पर अलीपुर के पास एक तेंदुआ की मौत गाड़ियों के चपेट में आने से हो गई थी. कई बार अलीपुर के कई गांव में तेंदुआ देखे जाने की बात भी सामने आई थी. उस समय वन विभाग की टीम ने खेतों से फुट प्रिंट भी लिए थे. बार-बार इस तरह की खबर मिलने से लोग खौफजदा है. वहीं, स्थानीय लोग वन विभाग से सर्च आपरेशन चलाकर तेंदुआ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी में दिखा तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार!, लोगों में फिर भी दहशत का माहौल, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.