नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज खरीददारों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. प्याज के रेट इतने ऊंचे हो चुके हैं कि खरीददार प्याज खरीदने में कटौती कर रहे हैं. ग्राहक पहले 3 से 5 किलो प्याज खरीदते थे तो अब ग्राहक सिर्फ 1 किलो प्याज खरीदने को मजबूर हैं. आजादपुर मंडी में प्याज खरीददारों के साथ-साथ प्याज विक्रेता भी काफी परेशान नजर आए. मंडी में प्याज के खरीदार नहीं मिल रहे है.
80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है प्याज
पहले सरकार ने 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेची लेकिन अब वह प्याज का स्टॉक खत्म हो चुका है. दोबारा से ग्राहक महंगी दरों पर प्याज खरीदने के लिए मजबूर हैं. फिलहाल बाजार में प्याज 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है. मंडी में प्याज का भाव 40 से 60 रुपये प्रतिकिलो है. ग्राहकों का कहना है कि पहले प्याज के दाम बढ़े फिर सरकार ने प्याज के दाम कुछ कम किए लेकिन अब दोबारा से प्याज आम लोगों के घरों से दूर होता नजर आ रहा है. प्याज के रेट इतने बढ़ गए हैं कि लोग प्याज खाने से परहेज कर रहे हैं.
लोगों को उम्मीद है कि प्याज जल्द सस्ती होगी और खाने की थाली में एक बार से फिर प्याज देखने को मिलेगी.