नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पर्चा (Delhi Municipal Corporation Election) वापस लेने का अंतिम दिन शनिवार को था. कुल 67 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. अब चुनाव मैदान में 1349 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नाम वापस लेने वालों में दिल्ली के तीनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी शामिल नहीं था. ज्यादातर प्रत्याशी क्षेत्रीय पार्टियों के या फिर निर्दलीय हैं.
बहुजन समाज पार्टी के भलस्वा, कर्मपुरा और सैदुलाजाब सीट से टिकट लेकर नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड और कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर खड़े उम्मीदवार ने भी स्वेच्छा से चुनाव मैदान छोड़ नाम वापस लेने का फैसला लिया है. इसके अलावा अधिकांश नाम वापस लेने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. निगम चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 2585 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, लेकिन इनमें से अब 1349 प्रत्याशी ही मैदान में शेष बचे हैं. नामांकन के ठीक बाद राज्य चुनाव आयोग ने 2585 में से अगले दिन ही 1169 नामांकन रद्द कर दिए थे. मैदान में सिर्फ 1416 उम्मीदवार बच गए थे. इनमें से भी 67 ने शनिवार को नाम वापस ले लिया है. जिन लोगों के फॉर्म कंप्लीट नहीं थे, शपथ पत्र नहीं दिया था या फिर आय का ब्यौरा नहीं था उनके ही फॉर्म रद्द किए गए हैं. इसके बाद चुनाव मैदान में अब 1349 प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें: Ward Scan: कचरे और गंदे पानी के जलभराव से परेशान लोग, बोले नहीं देंगे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची की मानें तो निगम चुनाव के ऐलान होने के बाद कई क्षेत्रीय दल ने दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान किया था. आनन-फानन में कुछ ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई थी, लेकिन शनिवार को उन राजनीतिक दलों के प्रत्याशी संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची. जनता दल यूनाइटेड ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन मैदान में दो दर्जन प्रत्याशी भी शामिल नहीं हैं. एआईएमईआईएम ने 15, राष्ट्रीय लोक दल ने चार, समाजवादी पार्टी ने एक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने चार, इस तरह से दिल्ली की 250 वार्डों के लिए होने वाले निगम चुनाव में प्रत्याशियों को उतारा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप