ETV Bharat / state

North MCD: विवादों के बावजूद भलस्वा लैंडफिल प्रस्ताव पास, नहीं हुई AAP पार्षदों की सुनवाई

नॉर्थ एमसीडी में नए अध्यक्ष Jogiram Jain की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की पहली बैठक संपन्न हुई. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में जबरदस्त बहस हुई. विपक्ष के विरोध के बावजूद Bhalswa Landfill साइट पर ट्रोमेल मशीन और अन्य मशीनरी किराए पर लेने के प्रस्ताव को पास किया गया. इस पर विपक्ष के नाराज पार्षदों ने जमीन पर बैठकर विरोध जताया.

despite controversies in north mcd standing committee meeting bhalswa landfill proposal passed
नाराज पार्षदों ने जमीन पर बैठकर विरोध जताया
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 12:13 AM IST

नई दिल्ली : North MCD में मंगलवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए. इनमें से सबसे ज्यादा बहस भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रोमेल ओर जरूरी मशीनरी किराए पर लेने के प्रस्ताव पर हुई. इसको विपक्ष द्वारा नाराजगी जताए जाने के बावजूद पास कर दिया गया. इस पूरे प्रस्ताव को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के पार्षद भी आमने-सामने हो गए थे.

एजेंडा पेश करने के दौरान जब नए प्रस्तावों में Bhalswa Landfill साइट पर कूड़े का पहाड़ की समस्या के समाधान के लिए नए प्रस्ताव को पेश किया गया तो इस प्रस्ताव को लेकर AAP के पार्षद विक्की गुप्ता ने अपनी तरफ से ऑब्जेक्शन दर्ज कराते हुए इस पूरे मामले को उठाया और इस पूरे विषय पर चर्चा करने की बात रखी, जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी प्रदीप बंसल के द्वारा इस पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी दी गई.

विवादों के बावजूद भलस्वा लैंडफिल प्रस्ताव पास, नहीं हुई आप पार्षदों की सुनवाई

इसमें बताया गया कि अब North MCD जो प्रस्ताव लेकर आई है, उसके तहत निगम Bhalswa Landfill साइट पर मशीन के हिसाब से पेमेंट न करके कूड़े के वजन के हिसाब से पेमेंट करेगी, जिसके लिए यह नई नीति लाई गई है. इस पूरी नीति के अनुसार, हर ₹306 प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से पेमेंट की जाएगी और हर महीने एक मशीन को 6 हजार मैट्रिक टन कूड़े की सफाई करना अनिवार्य होगा. यदि वह मशीन 6 हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण प्रतिमाह नहीं कर पाती है. तो उसके ऊपर ₹60,000 की पेनल्टी भी लगाई जाएगी.

निगम अधिकारी प्रदीप बंसल ने भलस्वा लैंडफिल साइट के बारे में जानकारी दी.

इस पूरे प्रस्ताव में यह भी कहां गया है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के निस्तारण को लेकर 31 अलग-अलग कंपनियों के द्वारा 79 ट्रोमल मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कि कूड़े के पहाड़ का जल्द से जल्द निस्तारण हो. अभी फिलहाल वर्तमान समय में Bhalswa Landfill साइट पर 25 ट्रोमल मशीनें लगी हुई हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रति मीट्रिक टन कूड़े की सफाई पर निजी कंपनियों को ₹306 निगम देगी, जबकि इसमें कूड़े के निस्तारण को लेकर सभी प्रबंध निजी कंपनियों को करने होंगे, जिसमें ट्रोमेल मशीन उसके साथ प्रयोग में आने वाली सभी मशीनें और उपकरण साथ में कर्मचारी और अन्य चीजें भी शामिल हैं.


स्टैंडिंग कमेटी में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस पूरे प्रस्ताव को लेकर अपनी तरफ से पुरजोर विरोध जताया, लेकिन विरोध के बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में इस पूरे प्रस्ताव को पारित कर दिया गया, जिसके बाद अब 29 जुलाई को होने वाले नॉर्थ एमसीडी के सदन में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा.

स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में Bhalswa Landfill साइट का प्रस्ताव पारित होने के बाद विरोध जता रहे आप के पार्षदों ने Standing Committee के सत्र में ही धरने पर बैठ गए और अपना विरोध जताने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद नेता विपक्ष Vikas Goyal ने पार्षदों को समझा-बुझाकर धरना खत्म करा दिया, लेकिन बातचीत में विकास गोयल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता में शासित भाजपा के द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर जो यह प्रस्ताव पारित किया गया है. उसका विरोध जारी रहेगा और 29 तारीख को हाउस में इस पूरे मामले को लेकर आप पार्टी अपनी तरफ से न सिर्फ विरोध दर्ज कराएगी, बल्कि इस प्रस्ताव को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे.

सबसे पहले आज हुई standing Committee की 3 महीने बाद की पहली बैठक में चर्चा की शुरुआत जलभराव भ्रष्टाचार और नालों की सफाई के मुद्दे पर चर्चा से हुई, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में जबरदस्त देखने को मिली.

आज की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास

  • ईदगाह रोड पर सिटी एसपी जोन स्थित निगम के खाली पड़े कार्यालय को कुछ शर्तों के साथ किराए पर देने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है, जो अब हाउस में पेश होगा.
  • नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगियों की मजदूरी की दरों में अब परिशोधन करके उसे बढ़ा दिया गया है.
  • नॉर्थ एमसीडी ने अपने तहत आने वाले विभिन्न विभागों की गाड़ियों व उपकरणों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के पेट्रो दैनिक गार्ड के माध्यम से डीजल सीएनजी खरीदने हेतु प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.साथ ही निगम ने अपनी वेबसाइट की देखरेख के मद्देनजर भी एक प्रस्ताव को पास किया है.
  • कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान करने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवासीय संपत्ति स्वामियों को करदाताओं को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए छूट जारी रखी है.
  • नॉर्थ एमसीडी ने एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास करा, जिसके तहत तो दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी दरअसल इस प्रस्ताव के तहत निगम के द्वारा जारी किए जाने वाले सभी प्रकार के लाइसेंस को 30 जुलाई 2021 तक के लिए मान्य कर दिया गया है, जिसे अब सदन में पेश कर के पास किया जाएगा.
  • भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए निगम ने नई नीति के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.जिसे अब हाउस में पेश किया जाएगा. आज इसी प्रस्ताव के ऊपर जबरदस्त बहस भी हुई थी.

ये भी पढे़ं-North MCD: पुरानी दिल्ली की 29 मार्केट्स से लिया जाएगा बकाया लीज रेंट

देखा जाए तो 3 महीने के बाद आज हुए स्टैंडिंग कमेटी के हाउस में नए अध्यक्ष की मौजूदगी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में लैंडफिल साइट के मुद्दे को लेकर गरमा गरम बहस देखने को मिली.जिसके बीच में निगम अधिकारी को इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने भी आना पड़ा.हालांकि विपक्ष के विरोध के बावजूद इस पूरे प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-नए चेयरमैन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी का पहला सत्र, कई प्रस्ताव होंगे पेश

विपक्ष के नेता विकास गोयल का स्पष्ट तौर पर कहना है कि वह नॉर्थ एमसीडी के 29 जुलाई को होने वाले हाउस के अंदर इस पूरे मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे ओर इस प्रस्ताव को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे.

ये भी पढे़ं-वित्तिय संकट में North MCD, दिल्लीवासियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार

नई दिल्ली : North MCD में मंगलवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए. इनमें से सबसे ज्यादा बहस भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रोमेल ओर जरूरी मशीनरी किराए पर लेने के प्रस्ताव पर हुई. इसको विपक्ष द्वारा नाराजगी जताए जाने के बावजूद पास कर दिया गया. इस पूरे प्रस्ताव को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के पार्षद भी आमने-सामने हो गए थे.

एजेंडा पेश करने के दौरान जब नए प्रस्तावों में Bhalswa Landfill साइट पर कूड़े का पहाड़ की समस्या के समाधान के लिए नए प्रस्ताव को पेश किया गया तो इस प्रस्ताव को लेकर AAP के पार्षद विक्की गुप्ता ने अपनी तरफ से ऑब्जेक्शन दर्ज कराते हुए इस पूरे मामले को उठाया और इस पूरे विषय पर चर्चा करने की बात रखी, जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी प्रदीप बंसल के द्वारा इस पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी दी गई.

विवादों के बावजूद भलस्वा लैंडफिल प्रस्ताव पास, नहीं हुई आप पार्षदों की सुनवाई

इसमें बताया गया कि अब North MCD जो प्रस्ताव लेकर आई है, उसके तहत निगम Bhalswa Landfill साइट पर मशीन के हिसाब से पेमेंट न करके कूड़े के वजन के हिसाब से पेमेंट करेगी, जिसके लिए यह नई नीति लाई गई है. इस पूरी नीति के अनुसार, हर ₹306 प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से पेमेंट की जाएगी और हर महीने एक मशीन को 6 हजार मैट्रिक टन कूड़े की सफाई करना अनिवार्य होगा. यदि वह मशीन 6 हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण प्रतिमाह नहीं कर पाती है. तो उसके ऊपर ₹60,000 की पेनल्टी भी लगाई जाएगी.

निगम अधिकारी प्रदीप बंसल ने भलस्वा लैंडफिल साइट के बारे में जानकारी दी.

इस पूरे प्रस्ताव में यह भी कहां गया है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के निस्तारण को लेकर 31 अलग-अलग कंपनियों के द्वारा 79 ट्रोमल मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कि कूड़े के पहाड़ का जल्द से जल्द निस्तारण हो. अभी फिलहाल वर्तमान समय में Bhalswa Landfill साइट पर 25 ट्रोमल मशीनें लगी हुई हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रति मीट्रिक टन कूड़े की सफाई पर निजी कंपनियों को ₹306 निगम देगी, जबकि इसमें कूड़े के निस्तारण को लेकर सभी प्रबंध निजी कंपनियों को करने होंगे, जिसमें ट्रोमेल मशीन उसके साथ प्रयोग में आने वाली सभी मशीनें और उपकरण साथ में कर्मचारी और अन्य चीजें भी शामिल हैं.


स्टैंडिंग कमेटी में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस पूरे प्रस्ताव को लेकर अपनी तरफ से पुरजोर विरोध जताया, लेकिन विरोध के बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में इस पूरे प्रस्ताव को पारित कर दिया गया, जिसके बाद अब 29 जुलाई को होने वाले नॉर्थ एमसीडी के सदन में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा.

स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में Bhalswa Landfill साइट का प्रस्ताव पारित होने के बाद विरोध जता रहे आप के पार्षदों ने Standing Committee के सत्र में ही धरने पर बैठ गए और अपना विरोध जताने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद नेता विपक्ष Vikas Goyal ने पार्षदों को समझा-बुझाकर धरना खत्म करा दिया, लेकिन बातचीत में विकास गोयल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता में शासित भाजपा के द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर जो यह प्रस्ताव पारित किया गया है. उसका विरोध जारी रहेगा और 29 तारीख को हाउस में इस पूरे मामले को लेकर आप पार्टी अपनी तरफ से न सिर्फ विरोध दर्ज कराएगी, बल्कि इस प्रस्ताव को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे.

सबसे पहले आज हुई standing Committee की 3 महीने बाद की पहली बैठक में चर्चा की शुरुआत जलभराव भ्रष्टाचार और नालों की सफाई के मुद्दे पर चर्चा से हुई, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में जबरदस्त देखने को मिली.

आज की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास

  • ईदगाह रोड पर सिटी एसपी जोन स्थित निगम के खाली पड़े कार्यालय को कुछ शर्तों के साथ किराए पर देने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है, जो अब हाउस में पेश होगा.
  • नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगियों की मजदूरी की दरों में अब परिशोधन करके उसे बढ़ा दिया गया है.
  • नॉर्थ एमसीडी ने अपने तहत आने वाले विभिन्न विभागों की गाड़ियों व उपकरणों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के पेट्रो दैनिक गार्ड के माध्यम से डीजल सीएनजी खरीदने हेतु प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.साथ ही निगम ने अपनी वेबसाइट की देखरेख के मद्देनजर भी एक प्रस्ताव को पास किया है.
  • कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान करने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवासीय संपत्ति स्वामियों को करदाताओं को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए छूट जारी रखी है.
  • नॉर्थ एमसीडी ने एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास करा, जिसके तहत तो दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी दरअसल इस प्रस्ताव के तहत निगम के द्वारा जारी किए जाने वाले सभी प्रकार के लाइसेंस को 30 जुलाई 2021 तक के लिए मान्य कर दिया गया है, जिसे अब सदन में पेश कर के पास किया जाएगा.
  • भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए निगम ने नई नीति के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.जिसे अब हाउस में पेश किया जाएगा. आज इसी प्रस्ताव के ऊपर जबरदस्त बहस भी हुई थी.

ये भी पढे़ं-North MCD: पुरानी दिल्ली की 29 मार्केट्स से लिया जाएगा बकाया लीज रेंट

देखा जाए तो 3 महीने के बाद आज हुए स्टैंडिंग कमेटी के हाउस में नए अध्यक्ष की मौजूदगी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में लैंडफिल साइट के मुद्दे को लेकर गरमा गरम बहस देखने को मिली.जिसके बीच में निगम अधिकारी को इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने भी आना पड़ा.हालांकि विपक्ष के विरोध के बावजूद इस पूरे प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-नए चेयरमैन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी का पहला सत्र, कई प्रस्ताव होंगे पेश

विपक्ष के नेता विकास गोयल का स्पष्ट तौर पर कहना है कि वह नॉर्थ एमसीडी के 29 जुलाई को होने वाले हाउस के अंदर इस पूरे मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे ओर इस प्रस्ताव को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे.

ये भी पढे़ं-वित्तिय संकट में North MCD, दिल्लीवासियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.