नई दिल्ली: लंबे समय से नॉर्थ एमसीडी की आर्थिक हालात काफी ज्यादा खराब चल रही हैं. यहां तक कि राखी के त्योहार के अवसर पर भी निगम कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिल पाया है. निगम के सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से कर्मचारी काफी ज्यादा परेशान है.
नेता सदन योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए. जिसके लिए हम लगातार दिल्ली सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं.
कर्मचारियों के वेतन की फाइल पेंडिंग
नेता सदन योगेश वर्मा ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के पास निगम की बीटीए की फाइल पिछले काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी है. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली सरकार के मंत्रालय की तरफ से बीटीए की फाइल पास हो जाएगी, जिसके पास होते ही निगम को फंड मिलेगा और उसके बाद निगम तुरंत कर्मचारियों का वेतन जारी कर देगी.
बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो राखी का त्योहार निकल जाने के बावजूद भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को उनके हक का वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर सवाल किए जाने पर नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है.