नई दिल्ली:नरेला में NIA थाना पुलिस ने काला जठेडी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. दोनों ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का सदस्य बताया है. व्यापारी की मानें तो दोनों आरोपी नौकरी मांगने के बहाने फैक्ट्री में घुसे और चाकू दिखाकर पैसों की डिमांड करने लगे.
दोनों बदमाशों ने का सामना व्यापारी ने भी डट कर किया. पुलिस की मानें तो फैक्ट्री मालिक के नौकर ने उन्हें वारदात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन और अभिषेक के रुप में हुई है. दोनों नरेला के ही रहने वाले हैं. फिलहाल नरेला NIA थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पढ़ें-Greater Noida: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने लगाया दुष्कर्म का आरोप