नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. NDMC के मेयर जय प्रकाश ने अवैध रूप से चल रही डेयरी और अपने जानवरों को खुला छोड़ देने वालों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही सोमवार को हुए हादसे में बच्चे की मौत पर दुख जताया.
सोमवार को अशोक विहार में वजीरपुर जेजे कॉलोनी में गाय ने 15 साल के बच्चे को सिंग मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. बच्चे को एक ऑटो वाले पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. वहां उसकी मृत्यु हो गई. मासूम बच्चे का नाम रुधिर था और वह सातवीं क्लास में पढ़ता था.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार स्थित वजीरपुर जेजे कॉलोनी में आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये जानवर कई बार हमले कर देते हैं और रास्ते में बैठे होने की वजह से जाम की स्थिति से लेकर सड़क हादसे तक होते हैं. ऐसा ही हादसा सोमवार को हुआ था, जब एक गाय ने 15 साल के मासूम बच्चे पर सींगों से हमला कर दिया था को सींगों से मार कर मार डाला है. 15 साल का रुधिर अपने घर से पार्क में खेलने गया था. वह जब सड़क किनारे से पैदल गुजर रहा था. तभी एक गाय ने अपने सींगों से बच्चे को घायल कर दिया. उसी वक़्त रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने तुरंत बच्चे को बचाकर पास के दीपचंद बंधु अस्पताल ले गया, लेकिन बच्चे को आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:-छतरपुर: NH 148A पर आवारा पशु बने वाहन चालकों के लिए खतरा
उसके पिता की मौत और एक भाई की मौत पहले हो चुकी है. रुधिर की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही आसपास के लोग भी सदमे में है. वहीं इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने अपनी तरफ से दुख और संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.