नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में युवाओं में नैतिक शिक्षा, चरित्र निर्माण, उनके सर्वांगीण विकास और देश भक्ति की भावना भरने के उद्देश्य से सात दिवसीय 'राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर' का ऑनलाइन शुभारम्भ किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य और राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण कुमार यादव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा निर्माण मे शिविरों की अहम भूमिका होती है, आर्य युवक परिषद का कार्य सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं पिछले कई वर्षों से संस्था के साथ जुड़ा हूं, मुझे इनके कार्यक्रमों में आकर अधिक प्रसन्नता होती है' और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्य को देश के विभिन्न प्रांतों तक पहुंचाने का काम परिषद करती रहेगी. साथ ही बच्चों को शिविर में अनुशासन में रहकर गुरुजनों से सीखना चाहिए.
भव्य होगा समापन
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. आर के आर्य, योगेन्द्र शास्त्री (जींद), यशोवीर आर्य, भानुप्रताप वेदालंकार (इंदौर), देवेन्द्र भगत, यज्ञ वीर चौहान, हर हर आर्य (रांची) व किरण सहगल ने भी अपने विचार रखे और महर्षि दयानंद जी की शिक्षाओं को जीवन मे धारण करने का आह्वान किया. गायिका प्रवीन आर्या (दिल्ली) व प्रवीण आर्य (गाजियाबाद) के मधुर प्रेरणा शामिल हुए. शिविर का भव्य समापन रविवार 7 जून को शाम 5 बजे ऑनलाइन होगा और मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी आयुर्वेद हरिद्वार के निदेशक डॉ. आर के आर्य अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे.