नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज स्थाई समिति के चुनाव संपन्न हो गए. छैल बिहारी गोस्वामी को अध्यक्ष और विजेंद्र यादव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. इस अवसर पर दिल्ली के सांसद हंसराज हंस भी स्थाई समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हंसराज हंस ने स्पष्ट रूप से कहा कि छैल बिहारी गोस्वामी बहुत काबिल व्यक्ति हैं. इनके आने के बाद अब मुझे उम्मीद है कि अगले 1 साल मे बाहरी दिल्ली के क्षेत्र में विकास की जो गति थम सी गई है वह दोबारा शुरू होगी और सूरते हाल बदलेंगे.
जीत का झंडा लहराएगी भाजपा
उन्होंने कहा कि मानसून के समय उत्पन्न होने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए निगम पूरी तरीके से तैयार है. छैल बिहारी गोस्वामी एक बहुत काबिल पार्षद है जो अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभाएंगे. साथ ही 2022 में आने वाले निगम चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर सांसद हंसराज हंस ने कहा कि अभी चुनाव में जो समय बचा है, उसमें सिर्फ हम लोगों को काम करना है. जहां तक चुनाव की बात है तो उसमें भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जीत का झंडा लहराएगी.