नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता संजीव झा ने गुरुवार को दो स्मोगिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर पानी छिड़काव के लिए लगाया. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे एंटी डस्ट अभियान के तहत AAP विधायक संजीव झा ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो स्मोगिंग वैन को हरी झंडी दिखाई.
सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे आम आदमी को सांस लेने में काफी दिक्कतें होने लगती हैं. लोगों को सांस की बीमारी, आंखों में जलन जैसी परेशानियां होने लगती हैं. इसके मद्देनजर गुरुवार को बुराड़ी विधानसभा के मेन 100 फुटा रोड पर विधायक संजीव झा (MLA Sanjeev Jha) ने एंटी डस्ट कैंपेन के तहत स्मोगिंग वैन को छोड़ा. जिससे इलाके में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके. विधायक संजीव झा ने नगर निगम पर कूड़े और दूसरे माध्यमों से पॉल्यूशन बढ़ाने का आरोप लगाया.
झा ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में स्मोगिंग वैन मशीनें लगाई गई हैं. सरकार प्रदूषण नियंत्रण की पूरी कोशिश कर रही है. बुराड़ी क्षेत्र के लिए हम इन दोनों मशीनों को लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इस क्षेत्र में भलस्वा डंपिंग साइट है, जहां पर नगर निगम के ट्रक कूड़ा डालते हैं.
जिससे हर रोज वहां से काफी पॉल्यूशन फैल रहा है. वहां पॉल्यूशन रोकने का कोई इंतजाम नहीं है. दिल्ली सरकार वहां चालान की कार्रवाई भी कर सकती है. लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण पर इस कैंपेनिंग का कितना असर होता है यह तो आने वाले कुछ दिनों में ही साफ हो पाएगा, लेकिन जिस तरीके से दिल्ली की आबोहवा खराब हो रही है. उसमें लोगों का सांस लेना तक मुश्किल होता जा रहा है. प्रदूषण की वजह से लोग तेजी से खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप