नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में काफी समय से गंदे नाले के ओवरफ्लो होने से गलियों में बदबूदार पानी भरा हुआ था. इलाके में छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस गंदे पानी की वजह से बीमार हो रहे थे. स्थानीयों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर काम के लिए जाना पड़ता था. इलाके की इस गंभीर समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई और इस खबर का असर भी देखने को मिल रहा है.
अधिकारियों के साथ पहुंचे स्थानीय विधायक
स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ फ्लड विभाग के उच्च अधिकारियों की गाड़ियों का एक काफिला मुकुंदपुर डी ब्लॉक में पहुंचा और उन लोगों से बात की जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. तमाम उन गलियों का मुआयना किया गया जहां पर लोग गलियों में गन्दे पानी के कारण नरकीय जीवन जिने को मजबुर है. स्थानीय विधायक ने वादा किाय कि यहां करीब 2 हफ्ते में गलियों व नाले से गन्दगी निकाल कर गलियों का सुधार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महरौली निगम अस्पताल में सुविधाओं के साथ फ्री कोरोना टेस्टिंग
यहां के स्थानीय लोगों का यह कहना है कि कई बार विधायक और निगम पार्षद यहां पर लोगों से मिलने भी आए उनकी समस्याएं भी सुनी लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. विधायक और फ्लड विभाग के अधिकारी यहां पर आकर लोगों को समझा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होगा.