नई दिल्ली: राजधानी में आजादपुर मंडी में बीते 26 अक्टूबर को सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को हुए दो दिन भी पूरे नहीं हुए थे कि बदमाशों ने दिनदहाड़े दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल शुक्रवार को नकाबपोश बदमाश ने फल व्यापारी के कर्मचारी से दो लाख रुपये की मांग की, जिसे न देने पर उन्होंने गोली चला दी. हालांकि गोली दीवार में लगी, लेकिन छर्रे लगने से कर्मचारी घायल हो गए.
लगातार दो वारदात होने के बाद से आजादपुर मंडी में लोगों ने बताया कि मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक, फल व्यापारी की फर्म की पहली मंजिल स्थित ऑफिस पहुंचा और कर्मचारी से दो लाख रुपये की मांग की. पैसे न मिलने पर वे गोली चलाकर फरार हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल कर्मचारी को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घायल कर्मचारी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
गौरतलब है कि आजादपुर मंडी के अंदर बीते बुधवार देर रात एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई थी. चाकू मारकर हत्या करने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे. मृतक मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला था. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैंं. यह हत्या की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई हत्याओं को यहां पर अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Unsafe delhi: आजादपुर मंडी के अंदर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चाकूबाजी के बाद युवक की मौत
यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से एक युवक घायल